बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवान बने देवदूत, भयंकर बाढ़ में बचाई गर्भवती महिला और बच्चे की जान - Bijapur security forces
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर: बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के नम्बी गांव में एक महिला ने समय से पहले बच्चे को जन्म दिया. जांच के लिए अपने प्रीमेच्योर बच्चे को लेकर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था. हालांकि उसूर और नम्बी के बीच पड़ने वाला नम्बीधारा नदी बारिश के कारण उफान पर है. इसकी जानकारी के बाद सुरक्षाबलों ने महिला और उसके प्रीमेच्योर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया.
जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित: सुरक्षाबलों ने लकड़ी को चौकीनुमा बनाकर उस पर गर्भवती महिला और उसके बच्चे को लेकर नदी पार कराया.उसे अस्पताल पहुंचाया.जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ 196 कैम्प नम्बी और कोबरा 205 की ओर से महिला और उसके बच्चे को रेस्क्यू कर नम्बी धारा नदी से सुरक्षाबलों ने पार कराया है. आदिवासी महिला की समय से पहले डिलीवरी हो गई. जांच के लिए आदिवासी महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था. जानकारी के बाद कैम्प नम्बी केरिपु 196 और 205 के जवानों ने नवजात और उसकी मां को सुरक्षित नदी पार कराया. फिलहाल जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है. उपचार के लिए दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर रवाना किया गया है.