भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने रांची में मचाया धमाल, खूब झूमे रांची के लोग - Bhojpuri star Khesari Lal Yadav
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 11, 2024, 8:01 AM IST
रांची: रविवार की शाम रांची भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के सुरमयी आवाज से गूंज उठी. पब्लिक डिमांड पर खेसारी लाल यादव रांची के हरमू मैदान में एक से एक गीत गाते दिखे. पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) एकता एवं अधिकार मंच के द्वारा खेसारी लाल का कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में पहुंचने के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि समाज ने बुलाया है और समाज के लिए जब भी जरूरत होगी तो वह उनके साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच के पदाधिकारी को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि जैसे ही पता चला कि रांची के लोगों के समक्ष उनका कार्यक्रम रखा गया है वह शॉर्ट टर्म में रांची पहुंच गए. उन्होंने एक से बढ़कर एक गाना गाकर लोगों का मनोरंजन किया. खेसारी लाल यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह एक कलाकार हैं और अपने कला के माध्यम से समाज को अच्छा संदेश देने का काम कर रहे हैं. उन्हें राजनीतिक शख्स के रूप में न देखकर समाजसेवी के रूप में देखें.