भाकियू नेताओं ने घेरा कमिश्नर दफ्तर, टेंट लगाकर सड़क पर भर रहे हुंकार - Farmers protest in Meerut

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 8:46 PM IST

thumbnail
भाकियू नेताओं का विरोध प्रदर्शन (Video Credit: Etv bharat)

मेरठ: भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों पर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर दफ्तर का घेराव कर सड़कों पर बैठ गए. इसके चलते जाम लग गया. किसान नेताओं का आरोप है कि सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रही है. 

भाकियू की सरकार से कुल 96 मांग 

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि कुल 96 ऐसी मांग हैं, जो किसान यूनियन उठाता आ रहा है. इन पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और न ही सरकारें ध्यान दे रही हैं. किसान नेताओं ने कहा कि एमएसपी की मांग पर सरकार मौन है. प्रदेश में आवारा पशुओं ने किसान की टेंशन बढ़ा रखी है. वहीं, किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता सतवीर जंगेठी ने कहा कि जब सरकार किसान को बिजली मुफ्त देने का दावा कर रही है, तो फिर नलकूपों पर मीटर लगाने की बाध्यता क्यों है. 

मुजफ्फरनगर में  राकेश टिकैत ने निकाली तिरंगा यात्रा: मुजफ्फरनगर में शुक्रवार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा को अगस्त क्रांति का नाम दिया गया और किसान क्रांति भी कहा जा रहा है. इस दिन ही 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन का नारा दिया गया था और राकेश टिकैत ने कहा कि इस दिन को क्रांति दिवस के रूप में घोषित किया जाए और किसानों की मांगों, जैसे एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन रिपोर्ट, भूमि अधिग्रहण बिल, बिजली सुधार, और किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए. 13 अगस्त तक पूरे देश में इस तरह के मार्च निकाले जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- क्या अयोध्या की किरकिरी भरी हार का सपा से बदला ले पाएंगे योगी? यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव के लिए CM ने खुद संभाला मोर्चा - UP By Election

Last Updated : Aug 9, 2024, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.