ताला तोड़कर लाखों का माल पार, धुनीवाले दादाजी के फोटो के पास रखे रुपयों को चोरों ने टच भी नहीं किया - BETUL THEIF CASE
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 13, 2024, 8:39 AM IST
बैतूल: बैतूल जिले के भैसदेही थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. हैरानी की बात है कि, धुनीवाले दादाजी के फोटो के पास रखे 11 हजार रुपये को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया. जिस समय यह घटना हुई, परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने भोपाल गये थे. वापस आने के बाद चोरी की घटना का पता चला. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पीड़ित के मुताबिक, घटना में करीब 4-5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य, थाना प्रभारी नीरज पाल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. बैतूल से डॉग स्वाक्वाड और एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंची. भैसदेही थाने के थाना प्रभारी नीरज पाल ने बताया कि, ''भैसदेही के कौड़ीढाना निवासी शैलेन्द्र चंदेल अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने भोपाल गये थे. चोरों ने चैनल गेट और घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी को खोलकर 40 से 50 हजार नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर चुराकर ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.''