अजगर ने उड़ाई मुर्गी की दावत, विलेन बनकर पहुंचा सर्प मित्र - Betul Python Hunts Hen - BETUL PYTHON HUNTS HEN
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 2, 2024, 10:40 PM IST
बैतूल: जिले में करीब 8 फीट का अजगर मुर्गी का शिकार कर खेत में बैठा था. सर्पमित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि 'सोनाघाटी में दीपांशु चौधरी के खेत पर करीब 8 फीट लंबा विशालकाय अजगर नजर आया था. वह उस समय मुर्गी का शिकार कर रहा था. उसी समय वहां मौजूद लोगों की नजर पड़ी. तब तक वह मुर्गी को मार चुका था. हालांकि जब लोग वहां पहुंचे तो वह हरी-भरी झाड़ियों के बीच जाकर छिप गया था. अजगर होने की सूचना तत्काल ही सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी गई. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया. सर्पमित्र विशाल ने बताया कि अजगर ने मुर्गी का शिकार जरूर कर लिया था, लेकिन निगल नहीं पाया था. यही कारण है की अजगर बहुत फुर्तीला था और तेजी से भाग रहा था. रेस्क्यू के बाद उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया.