बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में ऐसे हुआ धमाका, अचानक हिल गया पूरा क्षेत्र, देखें वीडियो - Bemetara gunpowder factory blast - BEMETARA GUNPOWDER FACTORY BLAST

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 25, 2024, 5:39 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा के एक बारूद फैक्ट्री में शनिवार को अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में 1 व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. ब्लास्ट में 6 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का रायपुर के मेकाहारा में इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि मलबे में और भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बेमेतरा बारूद फैक्ट्री के धमाके की यह तस्वीर देख आपका दिल दहल जाएगा. इस वीडियो को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि धमाके ने किस तरह फैक्ट्री के अंदर तबाही मचाई है. 

धमाके से भूकंप जैसी हिली धरती: दरअसल, बेमेतरा के लिए शनिवार का दिन आफत का दिन बनकर आया. गर्मी ज्यादा होने के चलते लोग सुबह देर तक सोते रहे. सुबह तकरीबन साढ़े 6 बजे जोरदार धमाका हुआ और कुछ देर तक भूकंप जैसा माहौल रहा. पूरा क्षेत्र इस धमाके से हिल गया. किसी को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है. यहां तक कि प्रत्यक्षदर्शी भी कुछ समझ नहीं पाए. ये धमाका बेरला ब्लॉक के बोरली बारूद फैक्ट्री में हुआ. धमाके के समय फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे. इस धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. 

हादसे के बाद लोगों ने किया हंगामा: वहीं, इस विस्फोट के बाद नाराज लोगों ने फैक्ट्री के सामने जमकर हंगामा किया. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर मौके से हटाया. पुलिस प्रशासन ने नाराज लोगों को समझाइश दी कि जांच में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. हादसे का जो भी दोषी पाया जाएगा. इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.