बड़वानी में हिंगोट जलाने वालों के खिलाफ रैली, खूनी खेल न खेलने की अपील
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 29, 2024, 3:28 PM IST
|Updated : Oct 29, 2024, 4:03 PM IST
बड़वानी: शहर में जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की ओर से हिंगोट के विरोध में सोमवार को रैली निकाली गई. इस रैली में लोगों ने अपने हाथों में तख्तियां थाम कर हिंगोट ना चलाने की अपील की. रैली में क्षेत्रीय विधायक राजन मंडलोई और नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी चौहान समेत कई लोग मौजूद थे. हालांकि रैली से कुछ दिन पहले लोगों ने जिला कलेक्टर और एसपी सहित कई लोगों को ज्ञापन सौंपे थे. शहर में हिंगोट नामक पटाखा सालों से जलाया जाता रहा है. प्रशासन बीते कई सालों से इस पर औपचारिक प्रतिबंध लगाता रहा है. हिंगोट एक तरह का फल होता है. इसे कच्चा तोड़कर लाया जाता है और इसके अंदर मौजूद गुदा को बाहर निकाल दिया जाता है. जब हिंगोट खाली हो जाता है तो उसके अंदर बारूद भर दी जाती है. फिर सुराख को बंद कर दिया जाता है. जब इसे जलाया जाता है तो हिंगोट तेज रफ्तार से उड़ता है. ये इतना कठोर होता है कि अगर किसी को उड़कर लग जाए तो घायल कर देता है.