बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने ईडी की कार्रवाई पर दिया बयान, कहा- राज्य सरकार तत्काल आलमगीर आलम को बर्खास्त करें - Babulal Statement On Alamgir - BABULAL STATEMENT ON ALAMGIR
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-05-2024/640-480-21399017-thumbnail-16x9-bokarobabulal-aspera.jpg)
![ETV Bharat Jharkhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/jharkhand-1716535445.jpeg)
Published : May 6, 2024, 2:56 PM IST
बोकारो: राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां ईडी की छापेमारी में लगभग 30 करोड़ की बरामदगी के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बाबूलाल मरांडी ने बोकारो में कहा कि तत्काल आलमगीर आलम को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए. बाबूलाल ने कहा कि जिस प्रकार से आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां इतनी बड़ी राशि बरामद हुई है, यह भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि झारखंड सरकार के कई मंत्री और नेता के यहां अगर छापेमारी की जाए, तो बड़े धन कुबेर का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के घर भी जांच की जाए तो कई धन कुबेर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग पीएम मोदी को गाली दे रहे हैं उनके घर छापेमारी हो रही है और धन निकल रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस प्रकार के कई धन कुबेर राज्य में है. जांच की जाएगी तो करोड़ों रुपए बरामद होंगे. बताते चलें कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एनडीए के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी के नामांकन और चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बोकारो पहुंचे हैं.