आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की सफाई, कहा- मैंने 24 मरीजों का इलाज कराया, चिंता की बात नहीं - Ayushman card scheme - AYUSHMAN CARD SCHEME
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-05-2024/640-480-21397135-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Chhattisgarh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/chhattisgarh-1716536173.jpeg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 6, 2024, 11:04 AM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान कार्ड धारकों के इलाज नहीं होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सफाई दी. उन्होंने कहा-" मोदी जी की योजना शत प्रतिशत पूरी होगी. आचार संहिता खत्म होने के बाद आयुष्मान कार्ड से इलाज पर बैठकर चर्चा की जाएगी. किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है."
किरण सिंह देव ने कहा कि "छत्तीसगढ़ भाजपा का हर नेता, मंत्री, सांसद, कार्यकर्ता मरीजों का आयुष्मान कार्ड से इलाज करा रहे हैं. मरीजों को एम्स भेजा जा रहा है. मैं खुद बस्तर से आता हूं. मैंने 24 मरीजों का इलाज कराया है. डॉक्टर और स्टाफ पूरी तरह से इलाज करने के लिए तत्पर है. कहीं कहीं कुछ परेशानी हो रही है तो निश्चित रूप से उसे दूर करने का काम किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है, विष्णुदेव साय का सुशासन है, डबल इंजन की सरकार है किसी तरह की समस्या नहीं होगी."
बता दें कि छत्तीसगढ़ के अस्पतालों के बाहर आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं होने के बोर्ड लगा दिया गया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का दावा है कि मरीजों के इलाज में खर्च हुए 800 करोड़ का भुगतान अब तक अस्पतालों को नहीं किया गया है.