Ayodhya Ram Mandir LIVE: जुड़िए अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम से - अयोध्या धाम
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 22, 2024, 8:22 AM IST
|Updated : Jan 22, 2024, 3:02 PM IST
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है और उसके बाद पूजा का कार्यक्रम चल रहा है. अभिजीत मुहूर्त आज (सोमवार 22 जनवरी को) दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक था. रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पौष माह द्वादशी तिथि को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में हो रहा है. प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड तक है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक वाद्ययंत्र इस पावन अवसर पर शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी योगी आदित्यनाथ समेत कई देशी-विदेशी मेहमान इस पावन अवसर के साक्षी बने. इस शुभ अवसर का साक्षी बनने के लिए अयोध्या धाम में सितारों का तांता लगा है. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई हैं. इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.