बच्चियों से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने सीखे लाठी चलाने के गुर, मंच से नीचे उतरकर चलाई लाठी - priyadarshini scindia campaign - PRIYADARSHINI SCINDIA CAMPAIGN
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 2, 2024, 8:25 PM IST
अशोकनगर। जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज है. भाजपा से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रचार के लिए उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अशोकनगर नारी शक्ति सम्मेलन में शामिल हुई. जहां उन्होंने लाठी प्रदर्शन भी किया. बता दें की अशोकनगर जिले में 7 मई को वोटिंग होना है. इसको लेकर गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया क्षेत्र में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसके बाद मंगलवार को उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया भी मातृशक्ति संवाद कार्यक्रम में शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान प्रियदर्शनी का अलग ही अंदाज देखने को मिला. पहले तो वे मंच पर ही नीचे जमीन पर बैठ गईं और वहीं से उन्होंने दो बच्चियों द्वारा लाठी प्रदर्शन के कार्यक्रम को देखा. इसके कुछ देर बाद में मंच से नीचे उतरीं और बच्चियों से पहले तो लाठी चलाने के तौर तरीके सीखे. बाद में खुद भी लाठी भी चलाई. इस प्रदर्शन को देखकर मौजूद महिलाओं ने जमकर तालियां बजाकर उनका स्वागत अभिनंदन किया. दरअसल अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा मुंगावली, चंदेरी और अशोकनगर में नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान तीनों ही विधानसभा में प्रियदर्शनी ने पहुंचकर उपस्थित महिलाओं से अपने पति सिंधिया के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की है.