WATCH: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन, कहा- 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनाने का है लक्ष्य - सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 1, 2024, 5:11 PM IST
PM Narendra Modi addressed people at Sindri in Dhanbad. विभिन्न कार्यक्रमों के साथ शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी का धनबाद दौरा संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे हर्ल परिसर हेलीपैड पहुंचे. इसके बाद हर्ल कंट्रोल रूम में रायसनिक खाद तैयार करने की प्रक्रिया व हर्ल कारखाने से संबंधित जानकारी ली. पीएम ने धनबाद के सिंदरी हर्ल कारखाना का उद्घाटन किया. इसके साथ नॉर्थ उरीमारी कोल हैंडलिंग प्लांट, रामगढ़-टोरी शिवपुर तीसरी रेलवे लाइन, रेट्रो फिटिंग प्रदूषण प्रणाली, एफडीजी इकाई, एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा SSTP चतरा, टोरी शिवपुर फर्स्ट सेकंड लाइन, बिरादरी शिवपुरी थर्ड लाइन, मोहनपुर हंसडीहा रेल लाइन का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री के साथ मंच पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद पीएन सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने लक्ष्य को साधने के लिए काम किया जा रहा है.