जिस जमीन के बारे में बताया गया उसमे ना तो हमारा नाम है ना कब्जा, जानिए क्या बोले हेमंत के वकील - होटवार जेल में हेमंत सोरेन
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 1, 2024, 5:18 PM IST
रांची: हेमंत सोरेन को लेकर के कोर्ट में सुनवाई हुई. उसके बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि ईडी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन उस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट में हुई सुनवाई में हेमंत सोरेन का पक्ष रखने वाले महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हमने कोर्ट में अपील की है कि जिस मामले में हम कहीं से भागीदार नहीं हैं उस मामले में हमारे ऊपर कारवाई की जा रही है. जिस जमीन के बारे में बताया जा रहा है, उस जमीन में ना तो हमारा नाम है और ना ही किसी तरीके से उसे पर हमारा कोई कब्जा है. ऐसी स्थिति में जो कार्रवाई की गई है वह गलत है.