बेटे आजाद और एक्स वाइफ किरण के साथ मसूरी पहुंचे अभिनेता आमिर खान, जानिए कारण - Aamir Khan reached Mussoorie
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 21, 2024, 10:32 PM IST
मसूरी: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण और बेटे आजाद के साथ आज पहाड़ों की रानी मसूरी स्थित प्रसिद्ध स्कूल वुडस्टॉक पहुंचे. इसी बीच स्कूल के बच्चों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और ऑटोग्राफ लिया. बताया जा रहा है कि आमिर खान अपने बेटे आजाद के स्कूल में एडमिशन के सिलसिले में वुडस्टॉक स्कूल पहुंचे हैं.
आमिर खान ने प्रशंसकों के साथ खिंचवाई फोटोज: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमिर खान ने स्कूल के जिम और ऑडिटोरियम में जाकर वहां के स्टाफ और बच्चों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से भी मुलाकात की और स्कूल की पठन-पाठन के बारे में जानकारी ली. अभिनेता आमिर खान भारी सुरक्षा के बीच छावनी परिषद स्थित होटल राॅकबी पहुंचे, जहां उनके चाहने वालों का हुजूम उमड़ गया. आमिर खान ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और प्रशंसकों के साथ फोटोज खिंचवाई और ऑटोग्राफ दिया.