ओडिशा के ढेंकनाल जिले में जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंजन में लगी भीषण आग
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के ढेंकनाल जिले में जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन पर एक भीषण दुर्घटना हुई. हादसे में एक चलती ट्रेन के इंजन में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उससे निकलने वाला काला धूंआ कई मीटर ऊंचाई तक जा रहा था. हादसे के बाद पायलट जलते इंजन से नीचे कूद गया. जानकारी के अनुसार पायलट सुरक्षित बताया जा रहा है. हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि यह हादसा जोरांडा रोड स्टेशन ईस्ट कोस्ट रेलवे पर गोबिंदपुर में हुआ. दमकल और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का काम शुरू हो गया है. यह हादसा तब हुआ, जब बिना कोच वाली इस ट्रेन का इंजन तालचेर से कटक जा रहा था. हादसे के चलते ईस्ट कोस्ट रेलवे पर सभी ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं.