सड़क पर आया भालुओं का झुंड, थम गया ट्रैफिक - Wild Bear in Sirohi - WILD BEAR IN SIROHI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 21, 2024, 1:03 PM IST
सिरोही. जिले के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में वन्यजीवो के आबादी क्षेत्र में आने जाने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार शाम को देलवाड़ा रोड पर एक साथ चार भालू चहलकदमी करते हुए नजर आए. माउंट आबू से देलवाड़ा की ओर से जाने वाले मार्ग पर बीचों बीच चार भालुओं का झुंड मस्ती करते हुए देखा गया. सड़क पर पर्यटकों की आवाजाही जारी थी कि इसी बीच चार भालू वन्यक्षेत्र से निकलकर सड़क के बीचो बीच आ धमके. पर्यटकों की परवाह किए बगैर भालू सड़क पर ही अठखेलियां करते रहे. भालुओं की इस मस्ती को सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. दोनों ओर से पर्यटक अपने वाहनों को रोक कर भालुओं को हटाने के लिए हॉर्न बजाते रहे, लेकिन भालू सड़क पर बेफिक्र हो कर घूमते रहे. भालू अक्सर भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र का रुख कर रहे है.