चलती गाड़ी में ड्राइवर सीट के बगल से निकला कोबरा, ड्राइवर के उड़े होश - snake rescue in kota - SNAKE RESCUE IN KOTA
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Aug 8, 2024, 1:38 PM IST
|Updated : Aug 8, 2024, 2:10 PM IST
कोटा. दो पहिया और चार पहिया वाहनों में लगातार सरीसृप के प्रवेश करने के मामले सामने आ रहे हैं. अब एक नया मामला आवंली इलाके में डीजे की गाड़ी का आया है, जिसमें प्रीतम नामक शख्स अपनी डीजे की गाड़ी को लेकर आंवली से गुजर रहा था. इसी दौरान ड्राइवर सीट की बगल की सीट पर कोबरा फन फैला कर बैठ गया. जैसे ही प्रीतम ने उसे देखा, उसके हाथ पैर फूल गए. तुरंत गाड़ी रोककर व साइड में खड़ा हो गया. इसके बाद उसने स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी, जिन्होंने सीट को हटाकर सांप का रेस्क्यू किया. इसके बाद गोविंद शर्मा ने सांप को लाडपुरा रेंज के जंगलों में छोड़ दिया है.