Watch: शहरी क्षेत्र में महिलाओं ने संभाली सुरक्षा की कमान, 71 मतदान केंद्र महिला सुरक्षाकर्मियों के हवाले - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : May 13, 2024, 8:49 AM IST
पलामू : 2024 के लोकसभा चुनाव में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. पलामू देशभर में नक्सली हिंसा के लिए चर्चित रहा है. यहां चुनाव के दौरान सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बनी रहती है. 2024 के लोकसभा चुनाव में पलामू के शहरी इलाकों में सुरक्षा की पूरी कमान महिलाओं को सौंपी गई है. पलामू में 71 मतदान केंद्र पूरी तरह से महिला कर्मियों के हवाले कर दिये गये हैं. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में सुरक्षा की कमान महिला जवानों को सौंपी गयी है. ईटीवी भारत ने कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया और महिला सुरक्षा अधिकारियों से बात की. सुरक्षा के लिए तैनात महिला पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हालात बदल रहे हैं, महिलाएं वोट देने के लिए उत्साहित हैं और अपनी जिम्मेदारी भी निभा रही हैं.