खदान में आराम फरमाता नजर आया पैंथर का परिवार, ग्रामीणों में दहशत, देखिए वीडियो - Leopard in village - LEOPARD IN VILLAGE
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 10, 2024, 5:16 PM IST
मसूदा (ब्यावर). मसूदा विधानसभा क्षेत्र के गांव मात का बाड़िया के पास एक खदान में पैंथर का परिवार देखा गया है. ग्रामीणों को खदान के पास एक साथ तीन पैंथर दिखाई दिए हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तीन पैंथर गांव के पास ही एक खदान में आराम फरमाते और चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. क्षेत्र में पैंथर के लगातार मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है. बता दें कि हाल ही में मसूदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोलिया में एक खदान पर एक पैंथर को पिंजरे में कैद किया गया था. साथ ही ग्राम पंचायत नाड़ी में भी एक पैंथर पिंजरे मे कैद हुआ था. पिछले 15 दिनों में दो पैंथर को वन विभाग पिंजरे मे कैद करके सुरक्षित जंगल में छोड़ चुका है. ग्रामीणों का कहना है की पैंथर आए दिन मवेशियों का शिकार करता रहता है.