125 साल पुराने मंदिर में राम नवमी के दिन लगती है भक्तों की भीड़, अनोखी हैं इस मंदिर की प्रतिमा - Pattabhiram Temple of Harda - PATTABHIRAM TEMPLE OF HARDA
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Apr 17, 2024, 10:36 PM IST
हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा में 125 साल पुराने पट्टाभिराम मंदिर में राम नवमी के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ती है. देश विदेश से प्रभु श्रीराम के भक्त इस प्राचीन मंदिर में दर्शन करने आते हैं. जिसमें से महाराष्ट्र के ज्यादा श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इसमें स्थापित प्रतिमा में भगवान राम, माता सीता को गोद में उठाये हुए हैं और उनके पीछे भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और हनुमान जी हैं. मंदिर के पुजारी दिलीप गोड़वले ने बताया कि वर्ष 1990 में इस मंदिर को महाराष्ट्र के संत श्री चैतन्य महाराज गोड़वले ने बनवाया था. तभी से इस मंदिर में मराठी भाषा का उपयोग किया जाता है. उन्होंने बताया कि नवमी से 9 दिन पहले से यहां अखण्ड जाप शुरू हो जाता है और राम नवमी के दिन यहां पूरे विधि-विधान से भगवान का बाल स्वरूप तैयार किया जाता है. जन्मोत्सव से 5 मिनट पहले मंदिर का द्वार बंद कर दिया जाता है. ठीक बारह बजे द्वार खुलता है और भगवान राम के बाल स्वरूप को मंदिर के पुजारी बाहर लेकर आते है, और बाहर बैठी महिलाओं की गोद में दे देते है. इसके बाद भगवान को झूले में लिटाकर झूला झुलाने की परंपरा है. जिसमें मंदिर में मौजूद सभी लोग भगवान को झूला झुलाते हैं.