ओडिशा: बरहामपुर में 12 फीट लंबे अजगर बचाया गया - 12 Feet Long Python Rescued - 12 FEET LONG PYTHON RESCUED
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jul 22, 2024, 2:56 PM IST
बरहामपुर: मानसून में बढ़ते जल स्तर के चलते सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं, जिससे उनके अचानक दिखने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, खास तौर पर मानव बस्तियों के पास. हाल ही में, ओडिशा के बरहामपुर में ऐसा ही एक मामला सामने आया. यहां के वन विभाग ने 12 फीट से ज्यादा लंबे एक विशाल अजगर को बचाया और उसे खलीकोट रेंज के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया. इसका वीडियो वन विभाग अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है. कथित तौर पर इस विशाल अजगर ने एक बकरी को निगल लिया था और वह ठीक से हिल भी नहीं पा रहा था.