हैदराबाद: साल 2024 खत्म होने वाला है और इस साल ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी बढ़ावा दिया है. साल 2024 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री काफी बेहतर हुई, जिसका एक कारण कंपनियों द्वारा लॉन्च की गई, नई इलेक्ट्रिक कारें थी. इस साल कार निर्माता कंपनियों ने कई इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारी. यहां हम आपको उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 400 किमी से ज्यादा की रेंज प्रदान करती हैं.
Mahindra XEV 9e
स्वदेशी कार निर्मता Mahindra ने इसे नवंबर माह में ही लॉन्च किया है. इसमें दो बैटरी पैक 59kWh और 79kWh का विकल्प मिलता है. बड़ा बैटरी पैक इसे 656 किमी और छोटा बैटरी पैक इस कार को 542 किमी की रेंज प्रदान करता है. कंपनी ने इस कार को 21.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. इसके साथ ही महिंद्रा ने नई XEV 9e में कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए हैं.
Mahindra BE 6e
XEV 9e के साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी बाजार में उतारा था. कंपनी ने इसे सिर्फ एक बैटरी पैक 59kWh के साथ उतारा है, जो इस कार को 556 किमी तक की रेंज प्रदान करता है. महिंद्रा ने नई BE 6e को 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है. इस किफायती कीमत के साथ ही कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी दिए हैं.
Tata Curvv EV
घरेलू कार निर्माता Tata Motors ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे को अगस्त 2024 में भारतीय बाजार में उतारा था. कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक 45kWh और 55kWh का विकल्प दे रही है. जहां इसके पहले बैटरी पैक से यह कार 502 किमी की रेंज दे सकती है, वहीं दूसरे बैटरी पैक से यह कार 585 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है. टाटा इस कार को 17.49 - 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है.
Tata Punch EV
कंपनी ने Tata Punch EV को जनवरी 2024 में भारतीय बाजार में उतारा था. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 9.99 लाख रुपये से 14.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है. कंपनी इस एसयूवी को दो बैटरी पैक 25kWh और 35kWh के साथ बेचती है. जहां इसकी छोटी बैटरी इस कार को 315 किमी की रेंज देती है, वहीं बड़ी बैटरी 421 किमी तक की रेंज प्रदान करती है.
Kia EV9 GT-Line
कोरियन कार निर्माता ने अपनी इस परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया था. कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी को 99.8 kWh के बैटरी पैक के साथ बाजार में उतारा. इस बैटरी पैक की बदौलत यह कार ARAI सर्टिफाइड 561 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है. सबसे खास इसकी मोटर का पावर आउटपुट है, जो 379bhp की पावर और 700nm का टॉर्क प्रदान करती है. कंपनी इस कार को 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है.
Mercedes-Benz EQS
जर्मन कार निर्माता ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान EQS को सितंबर 2024 में भारतीय बाजार में उतारा था. कंपनी इस सेडान को 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. सेडान में AWD के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं, जिन्हें 107.8 kWh की बैटरी से जोड़ा गया है. इसकी बदौलत यह कार 857 किमी तक की अधिकतम रेंज प्रदान कर सकती है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 516bhp की पावर और 855nm का टॉर्क उत्पन्न करती है.
Volvo EX40
कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी XC40 Recharge को अक्टूबर 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, लेकिन हाल ही में कंपनी ने इसका नाम बदल कर EX40 कर दिया है. इस कार को 56.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है. इस कार में 69kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे 475 किमी तक की अधिकतम रेंज प्रदान करता है. यह एसयूवी RWD कंफिगरेशन के साथ आती है, जिसके चलते इसके पिछले एक्सेस पर इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाती है, जो 238bhp की पावर और 420nm का टॉर्क प्रदान करती है.
BMW i5
लग्जरी कार निर्माता BMW ने अपनी इलेक्ट्रिक सेडान BMW i5 को अप्रैन 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. कंपनी मौजूदा समय में इस कार को 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है. यह कार सिर्फ एक वेरिएंट i5 M60 xDrive में आती है, जिसमें 83.9 kWh की बैटरी मिलती है. यह बैटरी इसे 516 किमी तक की अधिकतम रेंज प्रदान करती है. कार AWD सेटअप के साथ आती है, जिसके आगे और पीछे एक्सेल पर एक-एक मोटर मिलती है, जो 601bhp की पावर और 795nm का टॉर्क प्रदान करती हैं.
MINI Countryman Electric
MINI ने Countryman Electric को भारतीय बाजार में जुलाई 2024 में लॉन्च किया था. यह कार एक छोटी हैचबैक है, लेकिन इसके बाद भी इसमें पावर की कोई कमी नहीं है. कंपनी इसे सिर्फ एक वेरिएंट Countryman Electric E में बेचती है, जो FWD सेटअप के साथ आता है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 201bhp की पावर और 250nm का टॉर्क प्रदान करती है. इसे पावर देने के लिए कार में 66.45 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो इसे 462 किमी तक की अधिकतम रेंज प्रदान करता है.
BYD eMax 7
चीनी कार कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपने कई इलेक्ट्रिक उत्पाद बेच रही है. अक्टूबर 2024 में कंपनी ने अपनी BYD eMAX 7 को भारत में लॉन्च किया था. इसे दो बैटरी विकल्प 55.4 kWh और 71.8 kWh के साथ पेश किया गया है. जहां इसकी छोटी बैटरी 420 किमी तक की रेंज प्रदान करती है, वहीं इसकी बड़ी बैटरी 530 किमी तक की अधिकतम रेंज प्रदान करती है. BYD इस कार को भारतीय बाजार में 26.90 लाख रुपये से 29.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेच रही है.