ETV Bharat / technology

इस कंपनी ने लॉन्च किया दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश - World First Triple Fold Smartphone - WORLD FIRST TRIPLE FOLD SMARTPHONE

Huawei ने दुनिया का पहला ट्राई फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं Huawei Mate XT नाम से लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के फीचर्स, कीमत और खूबियों के बारे में और क्या इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Huawei Mate XT Tri Fold Smartphone
Huawei Mate XT ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन (फोटो - Huawei)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Sep 16, 2024, 6:20 PM IST

हैदराबाद: स्मार्टफोन बाजार को फोल्डेबल फोन्स और फ्लिप फोन्स ने बदलकर रख दिया है. मोबाइल निर्माता कंपनियां लगातार इस स्मार्टफोन्स को अपडेट करती जा रही है और इसी के चलते अब एक टेक दिग्गज कंपनी Huawei ने अपना एक नया स्मार्टफोन Huawei Mate XT लॉन्च किया है, जिसे एक या दो नहीं, बल्कि तीन हिस्सों में फोल्ड किया जा सकता है.

जीहां, इसकी स्क्रीन को दो बार फोल्ड कर तीन हिस्सों में किया जा सकता है. हालांकि Huawei ने इस ट्रिपल-फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लॉन्च किया है. लेकिन इसकी लॉन्च के साथ ही Huawei दुनिया की पहली कंपनी बन गई है, जिसने ट्राई-फोल्डेबल मोबाइल फोन लॉन्च किया है. इस ट्राई-फोल्डेबल मोबाइल की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी. तो आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में आखिर क्या खास है?

Huawei Mate XT में क्या हैं फीचर्स:

  • डिस्प्ले: 6.4 इंच OLED
  • डुअल स्क्रीन खुलने पर डिस्प्ले: 7.9 इंच
  • ट्रिपल स्क्रीन खुलने पर डिस्प्ले: 10.2 इंच
  • पूरी तरह से खुले होने पर फोन की मोटाई: 3.6mm
  • प्रोसेसर: Kirin 9 सीरीज
  • मुख्य कैमरा: 50 MP
  • एंगल कैमरा: 12 MP अल्ट्रा वाइड
  • टेलीफोटो लेंस: 12 MP
  • फ्रंट कैमरा: 8 MP
  • बैटरी: 5,600mAh
  • चार्जिंग: 66W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग

वैरिएंट:

  • 16GB+256GB वैरिएंट
  • 512 स्टोरेज वैरिएंट
  • 1TB स्टोरेज वैरिएंट

कीमतें:

  • 16GB+256GB वैरिएंट की कीमत: 19,999 युआन
  • 512 स्टोरेज वैरिएंट की कीमत: 21,999 युआन
  • 1TB वैरिएंट की कीमत: 23,999 युआन

भारतीय मुद्रा के अनुसार कीमतें:

  • 16GB+256GB वैरिएंट की कीमत: 2.35 लाख रुपये
  • 512 स्टोरेज वैरिएंट की कीमत: 2.59 लाख रुपये
  • 1TB वैरिएंट की कीमत: 2.83 लाख रुपये

हालांकि टेक सूत्रों की माने तो Huawei Mate XT स्मार्टफोन को भारत या दुनिया के अन्य बाजारों में लॉन्च किए जाने की कोई संभावना नहीं है. वहीं दूसरी ओर Tecno स्मार्टफोन कंपनी भी इस तरह का ट्राइफोल्ड स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है. हालांकि, इस स्मार्टफोन की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

हैदराबाद: स्मार्टफोन बाजार को फोल्डेबल फोन्स और फ्लिप फोन्स ने बदलकर रख दिया है. मोबाइल निर्माता कंपनियां लगातार इस स्मार्टफोन्स को अपडेट करती जा रही है और इसी के चलते अब एक टेक दिग्गज कंपनी Huawei ने अपना एक नया स्मार्टफोन Huawei Mate XT लॉन्च किया है, जिसे एक या दो नहीं, बल्कि तीन हिस्सों में फोल्ड किया जा सकता है.

जीहां, इसकी स्क्रीन को दो बार फोल्ड कर तीन हिस्सों में किया जा सकता है. हालांकि Huawei ने इस ट्रिपल-फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लॉन्च किया है. लेकिन इसकी लॉन्च के साथ ही Huawei दुनिया की पहली कंपनी बन गई है, जिसने ट्राई-फोल्डेबल मोबाइल फोन लॉन्च किया है. इस ट्राई-फोल्डेबल मोबाइल की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी. तो आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में आखिर क्या खास है?

Huawei Mate XT में क्या हैं फीचर्स:

  • डिस्प्ले: 6.4 इंच OLED
  • डुअल स्क्रीन खुलने पर डिस्प्ले: 7.9 इंच
  • ट्रिपल स्क्रीन खुलने पर डिस्प्ले: 10.2 इंच
  • पूरी तरह से खुले होने पर फोन की मोटाई: 3.6mm
  • प्रोसेसर: Kirin 9 सीरीज
  • मुख्य कैमरा: 50 MP
  • एंगल कैमरा: 12 MP अल्ट्रा वाइड
  • टेलीफोटो लेंस: 12 MP
  • फ्रंट कैमरा: 8 MP
  • बैटरी: 5,600mAh
  • चार्जिंग: 66W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग

वैरिएंट:

  • 16GB+256GB वैरिएंट
  • 512 स्टोरेज वैरिएंट
  • 1TB स्टोरेज वैरिएंट

कीमतें:

  • 16GB+256GB वैरिएंट की कीमत: 19,999 युआन
  • 512 स्टोरेज वैरिएंट की कीमत: 21,999 युआन
  • 1TB वैरिएंट की कीमत: 23,999 युआन

भारतीय मुद्रा के अनुसार कीमतें:

  • 16GB+256GB वैरिएंट की कीमत: 2.35 लाख रुपये
  • 512 स्टोरेज वैरिएंट की कीमत: 2.59 लाख रुपये
  • 1TB वैरिएंट की कीमत: 2.83 लाख रुपये

हालांकि टेक सूत्रों की माने तो Huawei Mate XT स्मार्टफोन को भारत या दुनिया के अन्य बाजारों में लॉन्च किए जाने की कोई संभावना नहीं है. वहीं दूसरी ओर Tecno स्मार्टफोन कंपनी भी इस तरह का ट्राइफोल्ड स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इसका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है. हालांकि, इस स्मार्टफोन की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.