नई दिल्ली: मोबाइल फोन आज हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई इसका इस्तेमाल करता है. ऐसे में जब कोई शख्स फोन खरीदता है तो वह उसकी फोन की बैटरी से लेकर उसके कैमरे तक हर चीज को गौर से देखता है.
वहीं, कुछ लोग फोन मैमोरी, रैम, प्रोसेसर, इयरफोन जैक, यूएसबी और लाउडस्पीकर की भी पूरी जानकारी लेते हैं, लेकिन फोन के माइक्रोफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं लेते हैं. लेकिन शायद ही कोई फोन के माइक्रोफोन के बारे में जानकारी लेता होगा.
गौरतलब है कि माइक्रोफोन किसी भी मोबाइल के लिए बेहद अहम होते हैं. इसके बावजूद लोग फोन खरीदते समय इसकी कोई जानकारी नहीं लेते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो यह भी नहीं पता होता कि मोबाइल में कितने माइक्रोफोन होते हैं और उनका काम क्या होता है?
क्या काम करते हैं माइक्रोफोन?
बता दें कि मोबाइल फोन में दो माइक्रोफोन फोन होते हैं. इनमें से एक फोन के नीचे की तरफ होता है और दूसरा ऊपर की तरफ हमारे कान के पास. फोन के नीचे वाला माइक्रोफोन हमेशा हमारे लिप्स के पास होता है ताकि हमारी आवाज को तुरंत कैच कर सके. यही माइक हमारी आवाज को दूसरे यूजर तक पहुंचाता है.
वहीं, दूसरा माइक्रोफोन ऊपर कान के पास होता है. इस माइक से आवाज नहीं आती है, लेकिन यह माइक आपके आस-पास के शोर को रोकता है और आपको साफ आवाज सुनाई देती है.
एक साथ होते हैं एक्टिव
जब आप फोन पर बात करते हैं तो दोनों माइक एक साथ एक्टिव होते हैं. नीचे वाला माइक आपकी आवाज को पहचानता है और ऊपर वाला माइक आसपास के शोर-शराबे को. इसके बाद दोनों ही आवाजें स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर में जाती हैं, जहां माइक्रोफोन से मिलने वाला शोर-शराबे खत्म कर दिया जाता है और रिसीवर को साफ आवाज पहुंच जाती है.
यह भी पढ़ें- इन्वर्टर बैटरी में किस पानी का करें इस्तेमाल, आज ही कर लें नोट, वरना हो सकता है नुकसान