हैदराबाद: WhatsApp बेहद पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग एप है. शायद ही कोई ऐसा हो, जिसका WhatsApp पर अकाउंट ना हो या वो इंस्टैंट मैसेजिंग एप को यूज ना करता हो. ऐसे में अपने यूजर्स के लिए भी WhatsApp लगातार काम कर रहा है और फीचर्स अपडेट में लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार इंस्टैंट मैसेजिंग एप जल्द ही बिना इंटरनेट फाइल्स शेयर करने का शानदार फीचर लॉन्च करने जा रहा है. तो अब इंटरनेट कनेक्शन ना हो या स्लो हो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. यहां समझें फीचर कैसे करेगा काम-
यूजर्स ऐसे उठा सकेंगे फीचर का लाभ
बता दें कि WhatsApp अपकमिंग फीचर पर काम कर रहा है और फ्यूचर में इस पर काम किया जा सकेगा. दरअसल WhatsApp ने यह सुविधा केवल आस-पास के यूजर्स के बीच फाइल, फोटो या वीडियो शेयरिंग के लिए डिजाइन किया है. जानकारी के अनुसार इस फीचर के लिए एक टैब होगा जो यूजर्स को आस-पास के लोगों के साथ फाइल्स शेयर करने के लिए परमिशन देगा. यूजर्स को इन फाइल्स को शेयर करने के लिए एप के अंदर सेटिंग्स करना होगा.
यह होगा नियम
आगे बता दें कि यूजर्स फाइल्स तभी पा सकेंगे जब वह अपने WhatsApp एप के भीतर उसी स्क्रीन को खोलेंगे और अपने डिवाइस को कनेक्ट करने की अनुमति देंगे. यह पूरी तरह से यूजर्स पर निर्भर करेगा कि वह फाइल को एक्सेप्ट करना चाहते हैं या नहीं. इंटरनेट के बिना फाइल-शेयरिंग एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी और प्राइवेसी के लिए फोन नंबर और ट्रांसफर प्रोसेस हाइड रहेंगे. हालांकि, WhatsApp ने इस फीचर के रिलीज डेट को अनाउंस नहीं किया है.