हैदराबाद: जर्मन कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध अपनी मिड-साइज SUV Volkswagen Taigun की कीमतों में संशोधन किया है और इसकी कीमत में भारी कमी की है. यह SUV अब 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेची जाएगी और इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 18.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है.
![Volkswagen Taigun Price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-04-2024/21215259_taigun3.jpg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को कुल 21 वेरिएंट में पांच कलर वेरिएंट्स में बेचा जा रहा है. इनमें एंट्री-लेवल 1.0 टीएसआई कम्फर्टलाइन, 1.5 टीएसआई जीटी प्लस क्रोम, अतिरिक्त सुविधाओं के साथ 1.5 टीएसआई जीटी प्लस क्रोम, 1.5 टीएसआई जीटी एज और अतिरिक्त फीचर्स के साथ 1.5 टीएसआई जीटी एज शामिल हैं.
![Volkswagen Taigun Price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-04-2024/21215259_taigun.jpg)
इस कार का एंट्री-लेवल Taigun Comfortline, जो केवल 1.0-लीटर TSI इंजन (115 bhp पावर) और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, इसकी कीमत अब 11.70 लाख रुपये से 70,000 रुपये कम कर दी गई है. इसका मतलब है कि Taigun की शुरुआती कीमतें अब Toyota Hyryder (11.14 लाख रुपये) और Hoonda Elevate (11.69 लाख रुपये) जैसे प्रतिद्वंद्वियों से कम हो गई हैं.
![Volkswagen Taigun Price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-04-2024/21215259_taigun5.jpg)
वहीं Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara के 11 लाख रुपये के आधार मूल्य के बराबर हो गई है. हालांकि, Kia Seltos (10.90 लाख रुपये) की शुरुआत अभी भी Taigun से कम है. इसके अलावा इसका हाई-स्पेक Taigun GT Plus Chrome ट्रिम और उसी नाम वाला वेरिएंट जिसमें अतिरिक्त फीचर्स जैसे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइट्स, सब-वूफर और एक एम्पलीफायर मिलते हैं.
![Volkswagen Taigun Price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-04-2024/21215259_taigun4.jpg)
इन दोनों वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने क्रमश: 75,000 रुपये और 1.05 लाख रुपये कम कर दिए हैं और इनकी कीमत अब 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. Volksagen ने मौजूदा टॉप-स्पेक Taigun GT Edge की कीमतों में भी कंपनी ने 1.1 लाख रुपये तक की कमी की है, जिसके बाद अब इस वेरिएंट के सभी वर्जन की कीमत 18.90 लाख रुपये हो गई है.
![Volkswagen Taigun Price](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-04-2024/21215259_taigun6.jpg)
Taigun GT Plus Chrome और GT Edge, दोनों वेरिएंट्स में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 bhp पावर) का इस्तेमला किया जाता है, जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है. Volkswagen जल्द ही Taigun रेंज का विस्तार करने जा रही है. बता दें कि Taigun GT Edge Sport की कीमतें अभी तक सामने नहीं आई हैं.