हैदराबाद: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp की इलेक्ट्रिक सहायक कंपनी Vida ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V2 की सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन वेरिएंट्स को शामिल किया है, जिसमें V2 Lite (96,000 रुपये), V2 Plus (1.15 लाख रुपये) और V2 Pro (1.35 लाख रुपये) शामिल हैं. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.
Vida V2, कंपनी के Vida V1 रेंज का ही एक नया संस्करण है, जिसके साथ Hero ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखा था. ताजा सीरीज में Vida V2 Lite सबसे किफायती और बिल्कुल नया वेरिएंट है. इस बेस वेरिएंट में 2.2kWh का छोटा बैटरी पैक मिलता है, जिसकी IDC रेंज 94 किमी बताई गई है.
वहीं V2 Plus और V2 Pro वेरिएंट की तुलना में इसकी टॉप स्पीड 69 किमी प्रति घंटा है. उपरोक्त दो की अधिकतम रफ्तार क्रमशः 85 किमी प्रति घंटा और 90 किमी प्रति घंटा है. इसके अलावा वी2 लाइट में केवल दो राइडिंग मोड - राइड और इको मिलते हैं, हांलांकि अन्य फीचर्स बाकी दो वेरिएंट्स के जैसे ही मिलते हैं.
Vida V2 सीरीज में कंपनी ने 7 इंच का टचस्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि सबसे किफायती Vida V2 Lite 96,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत, और बैटरी क्षमता के मामले में TVS iQube 2.2 और Bajaj Chetak 2903 मॉडल के बराबर हो गई है.
वहीं दूसरी ओर Vida V2 Plus और V2 Pro में होने वाले बदलावों को पहचानना मुश्किल है. मूलतः, ये वर्जन Vida V1 मॉडल से काफी मिलते-जुलते हैं, लेकिन बिल्कुल एक जैसे नहीं हैं. 1.15 लाख रुपये वाले V2 Plus में 3.44kWh बैटरी पैक मिलता है, जोकि 85kph की टॉप स्पीड और 143km की IDC रेंज के साथ आता है.
इसके अलावा Vida V2 लाइनअप में रेंज-टॉपर 1.35 लाख रुपये वाला V2 Pro है, जिसमें 3.94kWh की बैटरी मिलती है और यह 90kph की टॉप स्पीड देता है. इस स्कूटर से 165km की IDC रेंज का का दावा किया जाता है. ई-स्कूटर 5 साल/50,000 किमी की वारंटी के साथ आता है, जबकि बैटरी पैक 3 साल/30,000 किमी की वारंटी के साथ आता है.