ETV Bharat / technology

AC के साथ चलाएं पंखा! इस नुस्खे से कम हो जाएगा बिजली का बिल, बस रखें इतना ध्यान - Use Air Conditioner With Fan

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 10:01 AM IST

Use Air Conditioner With Fan: गर्मी से बचने के लिए कुछ लोग AC का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में उनका बिजली का बिल बढ़ जाता है. हालांकि, एसी के साथ पंखा चलाने से बिजली का बिल कंट्रोल किया जा सकता है.

air conditioner
एयर कंडीशनर (Getty Images)

नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग पंखा, कूलर और एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, गर्मी से राहत पाने के लिए AC सबसे से बेहतर होता है. गर्मी से बचने के लिए दिन-रात AC में रहना पसंद करते हैं, लेकिन ज्यादा AC यूज करना आपकी जेब पर भारी पड़ता है और आपको भारी-भरकम बिल का भुगतान करना पड़ सकता है.

ऐसे में बिजली के बिल को कम रखने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. आमतौर पर लोग कमरे में AC चलाने के बाद खिड़की, दरवाजे और पंखा भी बंद कर देते हैं. ताकि कमरा बिल्कुल ठंडा हो जाए और गर्मी का अहसास ही न हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी के साथ पंखा चलाने से कमरे में ठंडक बढ़ जाती है और यह तरीका बिजली के बिल को कंट्रोल रखने मदद करता है. इसलिए एसी के साथ पंखा जरूर चलाना चाहिए.

बता दें कि सीलिंग फैन के साथ एयर कंडीशन का इस्तेमाल करने पर फैन थर्मोस्टैट सेटिंग को लगभग 4° F तक बढ़ाने की अनुमति देता है. इतना ही नहीं इससे बिजली का बिल कम करने में मदद भी मिलती है. हालांकि, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप एयर कंडीशनर और सीलिंग फैन का कितना इस्तेमाल कर रहे हैं.

कम स्पीड पर चलाएं पंखा
इसके अलावा एसी के साथ पंखा चलाने से AC की हवा पूरे कमरे में आसानी से पहुंच जाती है और कमरे को ठंडा कर देती है. इससे आपको एसी ज्यादा देर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है.लेकिन याद रहे कि जब आप एयर कंडीशनर के साथ पंखा चलाएं तो एसी का तापमान बढ़ा हुआ होना चाहिए और पंखे की स्पीड कम होनी चाहिए. ससे एसी की ठंडक पूरे कमरे में फैल जाती है और हर तरफ बैठे लोगों को ठंडक महसूस होती है.

AC के कंप्रेसर पर नहीं पड़ता जोर
इतना ही नहीं अगर आप एसी के साथ पंखा चलाते हैं तो इससे एसी के कंप्रेसर पर जोर नहीं पड़ता और कमरा में थोड़ी देर में बिल्कुल ठंडा हो जाता है. साथ ही कंप्रेसर पर जोर न पड़ने के कारण एसी बिजली की कम खपत करता है.

कमरे के साइज का रखें ध्यान
एसी और पंखा साथ में चलाते समय आपको कमरे के साइज का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर आपका कमरा छोटा है तो उसमें AC के साथ पंखा चलाने की कोई जरूरत नहीं है. बिना पंखे के भी AC कमरे को ठंडा रखेगा और वह भी बिजली की कम खपत करते हुए.

धूल वाली जगह पर न करें फैन का इस्तेमाल
अगर आपका कमरा ऐसी जगह पर है, जहां धूल ज्यादा आती है, तो आपको एसी के साथ फैन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दरअसल, धूल वाली जगहों पर एसी के साथ फैन यूज करने पर फिल्टर्स पर डस्ट जम जाती है, जो एसी के लिए खतरनाक होती है.

यह भी पढ़ें- बरसात में कूलर नहीं दे रहा कूल-कूल हवा, इन ट्रिक्स को करें फॉलो, मिलेगी शिमला जैसी ठंडक

नई दिल्ली: चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए लोग पंखा, कूलर और एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, गर्मी से राहत पाने के लिए AC सबसे से बेहतर होता है. गर्मी से बचने के लिए दिन-रात AC में रहना पसंद करते हैं, लेकिन ज्यादा AC यूज करना आपकी जेब पर भारी पड़ता है और आपको भारी-भरकम बिल का भुगतान करना पड़ सकता है.

ऐसे में बिजली के बिल को कम रखने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. आमतौर पर लोग कमरे में AC चलाने के बाद खिड़की, दरवाजे और पंखा भी बंद कर देते हैं. ताकि कमरा बिल्कुल ठंडा हो जाए और गर्मी का अहसास ही न हो, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी के साथ पंखा चलाने से कमरे में ठंडक बढ़ जाती है और यह तरीका बिजली के बिल को कंट्रोल रखने मदद करता है. इसलिए एसी के साथ पंखा जरूर चलाना चाहिए.

बता दें कि सीलिंग फैन के साथ एयर कंडीशन का इस्तेमाल करने पर फैन थर्मोस्टैट सेटिंग को लगभग 4° F तक बढ़ाने की अनुमति देता है. इतना ही नहीं इससे बिजली का बिल कम करने में मदद भी मिलती है. हालांकि, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप एयर कंडीशनर और सीलिंग फैन का कितना इस्तेमाल कर रहे हैं.

कम स्पीड पर चलाएं पंखा
इसके अलावा एसी के साथ पंखा चलाने से AC की हवा पूरे कमरे में आसानी से पहुंच जाती है और कमरे को ठंडा कर देती है. इससे आपको एसी ज्यादा देर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है.लेकिन याद रहे कि जब आप एयर कंडीशनर के साथ पंखा चलाएं तो एसी का तापमान बढ़ा हुआ होना चाहिए और पंखे की स्पीड कम होनी चाहिए. ससे एसी की ठंडक पूरे कमरे में फैल जाती है और हर तरफ बैठे लोगों को ठंडक महसूस होती है.

AC के कंप्रेसर पर नहीं पड़ता जोर
इतना ही नहीं अगर आप एसी के साथ पंखा चलाते हैं तो इससे एसी के कंप्रेसर पर जोर नहीं पड़ता और कमरा में थोड़ी देर में बिल्कुल ठंडा हो जाता है. साथ ही कंप्रेसर पर जोर न पड़ने के कारण एसी बिजली की कम खपत करता है.

कमरे के साइज का रखें ध्यान
एसी और पंखा साथ में चलाते समय आपको कमरे के साइज का भी ध्यान रखना चाहिए. अगर आपका कमरा छोटा है तो उसमें AC के साथ पंखा चलाने की कोई जरूरत नहीं है. बिना पंखे के भी AC कमरे को ठंडा रखेगा और वह भी बिजली की कम खपत करते हुए.

धूल वाली जगह पर न करें फैन का इस्तेमाल
अगर आपका कमरा ऐसी जगह पर है, जहां धूल ज्यादा आती है, तो आपको एसी के साथ फैन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. दरअसल, धूल वाली जगहों पर एसी के साथ फैन यूज करने पर फिल्टर्स पर डस्ट जम जाती है, जो एसी के लिए खतरनाक होती है.

यह भी पढ़ें- बरसात में कूलर नहीं दे रहा कूल-कूल हवा, इन ट्रिक्स को करें फॉलो, मिलेगी शिमला जैसी ठंडक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.