ETV Bharat / technology

स्मार्टफोन को नहीं लगेगी हैकर्स और स्कैमर्स की बुरी नजर, इन टिप्स संग करें प्रोटेक्ट - tips to Protect mobile phone - TIPS TO PROTECT MOBILE PHONE

Tips To Protect Mobile From Hackers : आप हैकर्स से अपने स्मार्टफोन को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से हैकर्स और स्कैमर्स की बुरी नजर से बच सकते हैं, यहां देखिए टिप्स.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 7:18 PM IST

हैदराबाद: हैकर्स के शातिर दिमाग को पकड़ पाना एक मुश्किल काम है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर डिवाइस तक हैकर्स की जकड़ में आ जाते हैं. एंड्रॉयड के साथ ही आईओएस पर भी हैकर्स की गिद्ध दृष्टि लगी हुई है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि इन हैकर्स को मात देना असंभव है. आप सिंपल टिप्स को अप्लाई कर हैकर्स और स्कैमर्स को मात दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सिंपल टिप्स, जिसे अप्लाई कर आप मस्त होकर अपना स्मार्टफोन चला सकते हैं और उस पर इनकी काली नजर भी लगेगी.

tips to Protect mobile phone
स्मार्टफोन

अपने फोन को टिप्स संग प्रोटेक्ट करने के लिए इन टिप्स पर डालिए एक नजर-

1. पासवर्ड को बनाएं हार्ड

2. ऑफिशियल एप्स ही करें इंस्टॉल

3. पब्लिक वाई-फाई पर यूज करें VPN

4. लॉक या वाइप करने का जानें सुरक्षित तरीका

5. फोन के डेटा का रोज लें बैकअप

6. सुरक्षित नहीं फेस अनलॉक

tips to Protect mobile phone
स्मार्टफोन
  1. पासवर्ड को बनाएं हार्ड : अपने फोन को सुरक्षित करने के लिए सबसे पहले मजबूत पासवर्ड बनाएं और अक्षरों (अपरकेस और लोअरकेस दोनों), संख्याओं और सिंबल को मिलाते हुए मजबूत पासवर्ड बनाएं.
  2. ऑफिशियल एप्स ही करें इंस्टॉल : थर्ड पार्टी एप्स कई सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर जुटाते हैं, संभावित रूप से यह अकाउंट्स के लिए खतरा पैदा करते हैं. ऐसे में अपने मोबाइल फोन को जोखिमों से बचाने के लिए ऑफिशियल एप्स ही इंस्टॉल करें.
  3. पब्लिक वाई-फाई पर यूज करें VPN : पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट करते समय अपने मोबाइल डेटा को एन्क्रिप्ट करने और अपनी ऑनलाइन एक्टिविटिज को पब्लिक की नजरों से बचाने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यूज करना चाहिए. वीपीएन यूज करने से कई फायदे मिलते हैं. इससे न केवल डेटा ट्रांजिट में सुरक्षित बल्कि डिजिटल फुटप्रिंट भी गुमनाम कर देते हैं, जिससे कोई आपकी डिवाइस पर नजर नहीं रख सकता है.
  4. लॉक या वाइप करने का जानें सुरक्षित तरीका : फोन के लिए बेस्ट ऑप्शन होता डिवाइस को दूर से लॉक या वाइप करना . दरअसल, ये तरीका फोन के खो जाने या चोरी हो जाने के बाद भी डाटा के गलत इस्तेमाल होने से बचाता है.
  5. फोन के डेटा का रोज लें बैकअप : अपने फोन के डेटा का रोज बैकअप लेना स्मार्ट वर्क है. आईओएस और एंड्रॉइड दोनों डिवाइस सीधे बैकअप समाधान देते हैं.
  6. सुरक्षित नहीं फेस अनलॉक : डिवाइस को लॉक-अनलॉक करने के लिए फेसलॉक का एक सरल तरीका हो सकता है. हालांकि, यह फिंगरप्रिंट या पासकोड से कहीं ज्यादा असुरक्षित है. ऐसे में फेस अनलॉक से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: अब फ्री में नहीं कर सकेंगे Google पर कुछ भी सर्च, AI फीचर्स के लिए यूजर्स को देने पड़ेंगे पैसे, बड़े बदलाव की तैयारी में कंपनी

हैदराबाद: हैकर्स के शातिर दिमाग को पकड़ पाना एक मुश्किल काम है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर डिवाइस तक हैकर्स की जकड़ में आ जाते हैं. एंड्रॉयड के साथ ही आईओएस पर भी हैकर्स की गिद्ध दृष्टि लगी हुई है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि इन हैकर्स को मात देना असंभव है. आप सिंपल टिप्स को अप्लाई कर हैकर्स और स्कैमर्स को मात दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ सिंपल टिप्स, जिसे अप्लाई कर आप मस्त होकर अपना स्मार्टफोन चला सकते हैं और उस पर इनकी काली नजर भी लगेगी.

tips to Protect mobile phone
स्मार्टफोन

अपने फोन को टिप्स संग प्रोटेक्ट करने के लिए इन टिप्स पर डालिए एक नजर-

1. पासवर्ड को बनाएं हार्ड

2. ऑफिशियल एप्स ही करें इंस्टॉल

3. पब्लिक वाई-फाई पर यूज करें VPN

4. लॉक या वाइप करने का जानें सुरक्षित तरीका

5. फोन के डेटा का रोज लें बैकअप

6. सुरक्षित नहीं फेस अनलॉक

tips to Protect mobile phone
स्मार्टफोन
  1. पासवर्ड को बनाएं हार्ड : अपने फोन को सुरक्षित करने के लिए सबसे पहले मजबूत पासवर्ड बनाएं और अक्षरों (अपरकेस और लोअरकेस दोनों), संख्याओं और सिंबल को मिलाते हुए मजबूत पासवर्ड बनाएं.
  2. ऑफिशियल एप्स ही करें इंस्टॉल : थर्ड पार्टी एप्स कई सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर जुटाते हैं, संभावित रूप से यह अकाउंट्स के लिए खतरा पैदा करते हैं. ऐसे में अपने मोबाइल फोन को जोखिमों से बचाने के लिए ऑफिशियल एप्स ही इंस्टॉल करें.
  3. पब्लिक वाई-फाई पर यूज करें VPN : पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट करते समय अपने मोबाइल डेटा को एन्क्रिप्ट करने और अपनी ऑनलाइन एक्टिविटिज को पब्लिक की नजरों से बचाने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यूज करना चाहिए. वीपीएन यूज करने से कई फायदे मिलते हैं. इससे न केवल डेटा ट्रांजिट में सुरक्षित बल्कि डिजिटल फुटप्रिंट भी गुमनाम कर देते हैं, जिससे कोई आपकी डिवाइस पर नजर नहीं रख सकता है.
  4. लॉक या वाइप करने का जानें सुरक्षित तरीका : फोन के लिए बेस्ट ऑप्शन होता डिवाइस को दूर से लॉक या वाइप करना . दरअसल, ये तरीका फोन के खो जाने या चोरी हो जाने के बाद भी डाटा के गलत इस्तेमाल होने से बचाता है.
  5. फोन के डेटा का रोज लें बैकअप : अपने फोन के डेटा का रोज बैकअप लेना स्मार्ट वर्क है. आईओएस और एंड्रॉइड दोनों डिवाइस सीधे बैकअप समाधान देते हैं.
  6. सुरक्षित नहीं फेस अनलॉक : डिवाइस को लॉक-अनलॉक करने के लिए फेसलॉक का एक सरल तरीका हो सकता है. हालांकि, यह फिंगरप्रिंट या पासकोड से कहीं ज्यादा असुरक्षित है. ऐसे में फेस अनलॉक से बचना चाहिए.
यह भी पढ़ें: अब फ्री में नहीं कर सकेंगे Google पर कुछ भी सर्च, AI फीचर्स के लिए यूजर्स को देने पड़ेंगे पैसे, बड़े बदलाव की तैयारी में कंपनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.