हैदराबाद: गाने सुनने के शौकीन हैं मगर लिरिक्स अक्सर भूल जाते हैं...ओह! ये तो बड़ी... नहीं, नहीं...बहुत छोटी समस्या है और इसका समाधान भी यूट्यूब लेकर आ गया है. जी हां! आप गाना सर्च करते समय अक्सर लिरिक्स भूल जाते हैं और गाना सर्च नहीं कर पाते हैं तो अब गुनगुना कर भी अपने फेवरेट सॉन्ग को सर्च कर सकते हैं. यूट्यूब ने लेटेस्ट शानदार फीचर एड कर लिया है. यूट्यूब म्यूजिक एंड्रॉइड यूजर्स के लिए शानदार फीचर लेकर आया है. यहां डिटेल्स पर फटाफट डालिए एक नजर और गुनगुना डालिए अपना फेवरेट सॉन्ग.
ऐसे काम करेगा यूट्यूब का नया फीचर
बता दें कि यूट्यूब का यह नया तरीका यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है. जी हां तो अब जानिए कि यह काम कैसे करता है? यूट्यूब म्यूजिक एंड्रॉइड यूजर्स को सॉन्ग सर्च करने के लिए एक नया तरीका पेश कर रहा है. यह लेटेस्ट सर्च ऑप्शन गीत टैब के नाम से एड होगी जिस पर क्लिक करने के बाद यूजर्स किसी भी गाने को गुनगुनाकर या धुन के साथ सर्च कर सकेंगे.
ऐसे सर्च करें गुनगुनाकर गाना
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इस फीचर को हैंडल करेगा, जहां एआई सर्च कर रहे यूजर्स की इनपुट को मूल रिकॉर्डिंग से मैच करके सर्च करने में मदद करेगा. अब जानिए कि यह किस तरीके से काम करता है. इसका सिंपल प्रोसेस है, यूजर्स एप के ऊपरी-दाएं कोने में सर्च आइकन पर टैप करके या साउंड सर्च ऑप्शन के बगल में बटन को दबाकर सर्च कर सकेंगे. यूट्यूब की इस फीचर को गूगल सपोर्ट, गूगल सर्च के साथ ही अन्य ऑप्शंस की भी मदद मिलेगी. जानकारी के अनुसार यूट्यूब की इस सुविधा का टेस्टिंग एंड्रॉइड डिवाइस पर किया जा रहा है, उम्मीद है कि इसे बाद में आईओएस पर भी लाया जाएगा.
यूजर्स को यूट्यूब पर गाने सर्च करने के लिए ये ऑप्शन फॉलो करने होंगे-
- यूट्यूब म्यूजिक एप पर जाएं.
- सर्च आइकन दबाएं.
- 10-20 सेकंड के लिए गाने की धुन को गुनगुनाएं या सीटी बजाएं.