हैदराबाद: आप स्मार्ट वॉच खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आपका इंतजार अब खत्म होने को है. जी हां! जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी वॉच FE जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने को तैयार है. गूगल के वेयर ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले एफई वर्जन को साउथ कोरियाई तकनीकी ग्रुप ग्लोबल मार्केट में उतारने को तैयार है. गैलेक्सी वॉच स्मार्ट वॉच फैन एडिशन की कीमत भी कम होने की उम्मीद है.
इसी साल लॉन्च हो सकता है गैलेक्सी फैन एडिशन
बता दें कि गैलेक्सी वॉच स्मार्ट वॉच फैन एडिशन के स्पेसिफिकेशन पुराने गैलेक्सी वॉच मॉडल से काफी मैच करते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि फैन एडिशन इसी साल जुलाई से पहले ही लॉन्च हो जाए और मार्केट में कब्जा कर ले. साउथ कोरियाई कंपनी ने गैलेक्सी वॉच FE के लिए तीन मॉडल नंबर पेश किए हैं. मॉडल SM-R866F ग्लोबल से तो मॉडल SM-R866U अमेरिका और SM-R866N साउथ कोरियाई मार्केट के लिए हैं.
किफायती वेयर ओएस है स्मार्ट वॉच सैमसंग
रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी वॉच FE के डिटेल्स अभी तक ऑनलाइन सामने नहीं आए है. हालांकि, इसके हार्डवेयर शानदार हैं और स्मार्टवॉच सैमसंग सबसे किफायती पहनने योग्य वेयर ओएस के रूप में शुरू हो सकती है. संभावना यह भी है कि सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4 के डिजाइन को सपोर्ट कर सकती है. वहीं, गैलेक्सी वॉच एफई मॉडल की लॉन्चिंग योजना को लेकर सैमसंग की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, संभावना है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में डिवाइस लॉन्च कर सकती है.