ETV Bharat / technology

फौजी ने बनाया डिजिटल लॉक, तोड़ने की कोशिश पर बजेगा सायरन और खींच लेगा फोटो - EX soldier Make digital lock

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 8:48 PM IST

सागर के पूर्व सैनिक मुकेश कुमार ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एक डिजिटल ताला तैयार किया है. इसमें खास बात ये है कि ताले को तोड़ने या खोलने की कोशिश करने पर सायरन बजने के साथ ही वीडियो और तस्वीर भी कैद होती है. साथ ही ताले से कनेक्टेड मोबाइल पर काॅल भी पहुंच जाता है. ये ताला मात्र 3 हजार रुपए में तैयार किया गया है.

EX SOLDIER MAKE DIGITAL LOCK
सागर के एक रिटायर फौजी ने बनाया डिजिटल लॉक (Etv Bharat)

सागर। एक रिटायर्ड फौजी ने चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों के लिए एक ऐसा डिजिटल लॉक तैयार किया है, जो मामूली खर्च पर आपके घर को सुरक्षित रखेगा. इस डिजिटल लॉक का उपयोग घर, दुकान या दफ्तर में भी कर सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि ताला तोड़ने की कोशिश करने पर सायरन तो बजता ही है, वहीं डिवाइस से कनेक्टेड मोबाइल पर काॅल भी पहुंच जाता है. इतना ही नहीं, जो भी चोर ताला तोड़ने या खोलने की कोशिश करेगा तो ताले में उसकी तस्वीर और वीडियो कैद हो जाएगा. सबसे खास बात ये है कि ये महज 3 हजार रूपए के खर्च पर तैयार हो सकता है.

सागर के एक रिटायर फौजी ने बनाया डिजिटल लॉक (Etv Bharat)

पूर्व सैनिक ने किया कमाल

सागर के इंडस्ट्रियल एरिया सिद्धगुवां के पूर्व सैनिक मुकेश कुमार बताते हैं कि ''मैंने इलेक्ट्रिकल ब्रांच से आईटीआई की है. हमारे इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है. पुलिस ना तो वारदातों पर रोक लगा पा रही है और ना ही अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंच पा रही है. ऐसे में मेरे दिमाग में आइडिया आया कि क्यों ना ऐसा डिजीटल लॉक बनाया जाए, जिसको छूते ही सायरन बजने के साथ मोबाइल पर भी अलर्ट काॅल पहुंचे. इसके एक कदम आगे बढ़कर डिजिटल लॉक में ये भी व्यवस्था करने की कोशिश की है कि जो भी इसे खोले या तोड़ने की कोशिश करे उसकी फोटो और वीडियो ताले में ही रिकॉर्ड हो जाए.''

EX soldier Make digital lock
रिटायर फौजी ने बनाया डिजिटल लॉक (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

सेंसर के जरिए काम करेगा डिजिटल ताला

पूर्व सैनिक मुकेश कुमार ने डिजिटल लॉक को तैयार करने में सेंसर कैमरा, मोबाइल डिवाइस और सायरन का उपयोग किया है. इसे तैयार करने के लिए मोटे स्टील का एक ताला तैयार कराया गया, जो पूरी तरह खोखला था. इस ताले के अंदर सेंसर कैमरा और मोबाइल डिवाइस को फिट किया गया है. इसको तैयार करने में एक महीने का समय लगा और 3 हजार रूपए का खर्च आया. करीब 2 किलो वजन के डिजिटल लॉक की कई खूबियां है. इसे चालू रखने के लिए वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी.

सागर। एक रिटायर्ड फौजी ने चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों के लिए एक ऐसा डिजिटल लॉक तैयार किया है, जो मामूली खर्च पर आपके घर को सुरक्षित रखेगा. इस डिजिटल लॉक का उपयोग घर, दुकान या दफ्तर में भी कर सकते हैं. इसकी खासियत ये है कि ताला तोड़ने की कोशिश करने पर सायरन तो बजता ही है, वहीं डिवाइस से कनेक्टेड मोबाइल पर काॅल भी पहुंच जाता है. इतना ही नहीं, जो भी चोर ताला तोड़ने या खोलने की कोशिश करेगा तो ताले में उसकी तस्वीर और वीडियो कैद हो जाएगा. सबसे खास बात ये है कि ये महज 3 हजार रूपए के खर्च पर तैयार हो सकता है.

सागर के एक रिटायर फौजी ने बनाया डिजिटल लॉक (Etv Bharat)

पूर्व सैनिक ने किया कमाल

सागर के इंडस्ट्रियल एरिया सिद्धगुवां के पूर्व सैनिक मुकेश कुमार बताते हैं कि ''मैंने इलेक्ट्रिकल ब्रांच से आईटीआई की है. हमारे इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदातों में इजाफा हुआ है. पुलिस ना तो वारदातों पर रोक लगा पा रही है और ना ही अंजाम देने वाले चोरों तक पहुंच पा रही है. ऐसे में मेरे दिमाग में आइडिया आया कि क्यों ना ऐसा डिजीटल लॉक बनाया जाए, जिसको छूते ही सायरन बजने के साथ मोबाइल पर भी अलर्ट काॅल पहुंचे. इसके एक कदम आगे बढ़कर डिजिटल लॉक में ये भी व्यवस्था करने की कोशिश की है कि जो भी इसे खोले या तोड़ने की कोशिश करे उसकी फोटो और वीडियो ताले में ही रिकॉर्ड हो जाए.''

EX soldier Make digital lock
रिटायर फौजी ने बनाया डिजिटल लॉक (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

IIT इंदौर की नई खोज गोबर ब्रिक: घर होंगे ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल्ड, गर्मियों में सूपर कूल तो सर्दियों में हॉट

स्मार्ट टॉयलेट जाएं, फ्री वॉटर बॉटल और चाय का लुत्फ उठाएं! एसी, WiFi के लिए दें इत्ता सा चार्ज

सेंसर के जरिए काम करेगा डिजिटल ताला

पूर्व सैनिक मुकेश कुमार ने डिजिटल लॉक को तैयार करने में सेंसर कैमरा, मोबाइल डिवाइस और सायरन का उपयोग किया है. इसे तैयार करने के लिए मोटे स्टील का एक ताला तैयार कराया गया, जो पूरी तरह खोखला था. इस ताले के अंदर सेंसर कैमरा और मोबाइल डिवाइस को फिट किया गया है. इसको तैयार करने में एक महीने का समय लगा और 3 हजार रूपए का खर्च आया. करीब 2 किलो वजन के डिजिटल लॉक की कई खूबियां है. इसे चालू रखने के लिए वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.