हैदराबाद: चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने अपनी Redmi Note सीरीज के नए फोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं. इस सीरीज में कंपनी ने तीन स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro+, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 को लॉन्च किया है. Xiaomi की सहायक कंपनी के नए Note सीरीज स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है.
बेस मॉडल Redmi Note 14 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट मिलता है, जबकि Note 14 Pro मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300-अल्ट्रा प्रोसेसर लगा है. सबसे प्रीमियम मॉडल, Redmi Note 14 Pro+ को स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस किया गया है. इनमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है और अधिकतम 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,200mAh की बैटरी है. Pro मॉडल में जहां IP68 की रेटिंग मिलती है, वहीं बेस मॉडल को IP64 रेटिंग से सुरक्षित किया गया है.
Redmi Note 14 Pro और Note 14 के स्पेसिफिकेशन
Note 14 Pro और Note 14 में एंड्रॉयड 14 पर आधिरत HyperOS 1.0 का सपोर्ट मिलता है. इनमें 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है. Note 14 Pro में 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर की मदद से चलता है, जबकि बेस मॉडल में फुल-एचडी+ डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर पर चलता है.
पीछे की तरफ, Note 14 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है. इसमें 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. वहीं Note 14 में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है. इसमें 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
कनेक्टिविटी ऑप्शन और सेंसर के तौर पर Note 14 Pro और Note 14 में 5G, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बेइदौ और एनएफसी का सपोर्ट मिलता है.
इसके अलावा जहां Note 14 Pro में IP68-रेटेड बिल्ड है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में डस्ट और रेजिस्टेंस के लिए IP64-रेटिंग मिलती है. Note 14 Pro में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलती है. वहीं, Note 14 में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी है.
Redmi Note 14 Pro+ के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम (नैनो) स्लॉट के साथ आने वाला Note 14+ भी Android 14-आधारित HyperOS 1.0 इंटरफ़ेस पर चलता है. इसमें 6.67-इंच की 1.5K (1,220x2,712 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, 3000nits पीक ब्राइटनेस, 2560Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, अडैप्टिव HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट है. डिस्प्ले को 1920Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट देने के लिए कहा गया है.
Note 14 Pro+ के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिलता है और बैक पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की कोटिंग है. यह 4nm स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट पर चलता है, जिसमें 12GB तक रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज का विकल्प दिया गया है.
कैमरा सेटअ के तौर पर Note 14 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का लाइट हंटर 800 सेंसर है. मुख्य सेंसर 1/1.55-इंच आकार का है और यह Xiaomi के HyperOIS स्टेबलाइजेशन तकनीक से लैस है.इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और 2.5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा भी शामिल है. आगे की तरफ, हैंडसेट में 20-मेगापिक्सल का सेंसर है.
Redmi Note 14 Pro+ में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, USB टाइप-C पोर्ट, ब्लूटूथ 5.4, GPS, गैलीलियो, GLONASS, Beidou और NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लीनियर मोटर, जायरोस्कोप, IR कंट्रोल और फ़्लिकर सेंसर शामिल हैं. इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन दिए गए हैं. हैंडसेट को धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है.
Redmi Note 14 Pro+ में 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,200mAh की बैटरी मिलती है. इसमें थर्मल मैनेजमेंट के लिए 5,000mm स्क्वायर वेपर चैम्पर कूलिंग एरिया है. इसका माप 162.53x74.67x8.75mm है और इसका वज़न 210.8 ग्राम है. फ़ोन चार साल के फ़्लूएंसी सर्टिफ़िकेट के साथ आता है.
Redmi Note 14 सीरीज की कीमत व कलर ऑप्शन
भारत में Redmi Note 14 की कीमत 8GB + 128GB वर्शन के लिए 17,999 रुपये से शुरू होती है. इसके 8GB + 128GB और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत क्रमशः 18,999 रुपये और 20,999 रुपये रखी गई है. इसे टाइटन ब्लैक, मिस्टिक व्हाइट और फैंटम पर्पल शेड्स में पेश किया गया है.
Redmi Note 14 Pro की कीमत 8GB + 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए 23,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 8GB + 256GB विकल्प की कीमत 25,999 रुपये है. यह मॉडल स्पेक्ट्रे ब्लू, फैंटम पर्पल और टाइटन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं.
इसके अलावा Redmi Note 14 Pro+ के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. 8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 31,999 रुपये और 34,999 रुपये है. बता दें कि तीनों मॉडलों को कंपनी की वेबसाइट Mi.com, Flipkart और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से 13 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा.