ETV Bharat / technology

ओह! पानी में गिर गया फोन...अभी कुछ नहीं बिगड़ा, नुकसान से बचाने के लिए इन टिप्स को फटाफट करें फॉलो - Protect Phone Water Damage tips

Protect Phone From Water Damage : आपका फोन अचानक से पानी में गिर गया या बारिश में भीग गया तो आपको परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं है. इन टिप्स को फॉलो कर आप अपने फोन को पानी से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं. यहां देखिए सिंपल और लाभदायक टिप्स.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 10:45 PM IST

हैदराबाद: आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन है, मतलब कि आज मोबाइल फोन इंसान की प्राइमरी जरूरतों में से एक बन गया है. ऐसे में फोन खो जाए या डैमेज हो जाए तो इस नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है. रंगों का त्योहार होली करीब है तो ऐसे में गीली होली खेलने के दौरान या पानी में भीगने की वजह से यदि आपका फोन डैमेज हो गया तो आपको घबराने की कतई जरूरत नहीं है. जी हां! यहां दिए गए सिंपल टिप्स को अपनाकर आप अपने स्मार्ट फोन को प्रोटेक्ट कर सकते हैं. तो देर किस बात की फटाफट देख डालिए ये टिप्स.

Protect Phone From Water Damage
Protect Phone From Water Damage

मोबाइल को तुरंत करें बंद

  • सबसे पहले तो फोन के पानी में डूबने या पानी से डैमेज होने पर आपको एक्टिव होना पड़ेगा और तेजी से काम करना पड़ेगा. आप जितने जल्दी टिप्स को अप्लाई करेंगे फोन के बचने की उतनी ही उम्मीदें बढ़ेंगी. पानी से तुरंत निकालकर फोन को बंद कर दें ताकि आपका फोन शॉर्ट सर्किट से बच जाए.
  • इसके बाद फोन को सूखे कपड़े या तौलिए से सुखा लें.
  • अब अपने फोन से बैटरी और सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को बाहर निकाल लें और उन्हें भी सुखा लें.
  • इस दौरान सावधानी बरतें और फोन के कोई भी बटन को ना दबाएं.
  • अपने डैमेज फोन को चावल के थैले में रखें ताकि वह सारा पानी सोख ले. मोबाइल को आप सुखाने के लिए सिलिका जेल पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • मोबाइल को ठीक करने के दौरान फोन को सीधा खड़ा रखें और पोर्ट नीचे की ओर रखें ताकि फोन के अंदर फंसा हुआ पानी बाहर निकल सके.
  • अपने फोन को वापस चालू करने के लिए एक-दो दिन का समय दें और इसके बाद खोलने की कोशिश करें.
Protect Phone From Water Damage
Protect Phone From Water Damage

ध्यान दें ये बात
यदि यह सारी चीजें करने के बाद भी आपका फोन स्टार्ट नहीं हो रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है और आप अपने फोन को मरम्मत के लिए मोबाइल सर्विस सेंटर में ले जाएं.

यह भी पढ़ें: कम दाम में तगड़े फीचर्स संग मार्केट में धमाल मचाने को तैयार POCO C61, जानें किस दिन होगा लॉन्च

हैदराबाद: आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन है, मतलब कि आज मोबाइल फोन इंसान की प्राइमरी जरूरतों में से एक बन गया है. ऐसे में फोन खो जाए या डैमेज हो जाए तो इस नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है. रंगों का त्योहार होली करीब है तो ऐसे में गीली होली खेलने के दौरान या पानी में भीगने की वजह से यदि आपका फोन डैमेज हो गया तो आपको घबराने की कतई जरूरत नहीं है. जी हां! यहां दिए गए सिंपल टिप्स को अपनाकर आप अपने स्मार्ट फोन को प्रोटेक्ट कर सकते हैं. तो देर किस बात की फटाफट देख डालिए ये टिप्स.

Protect Phone From Water Damage
Protect Phone From Water Damage

मोबाइल को तुरंत करें बंद

  • सबसे पहले तो फोन के पानी में डूबने या पानी से डैमेज होने पर आपको एक्टिव होना पड़ेगा और तेजी से काम करना पड़ेगा. आप जितने जल्दी टिप्स को अप्लाई करेंगे फोन के बचने की उतनी ही उम्मीदें बढ़ेंगी. पानी से तुरंत निकालकर फोन को बंद कर दें ताकि आपका फोन शॉर्ट सर्किट से बच जाए.
  • इसके बाद फोन को सूखे कपड़े या तौलिए से सुखा लें.
  • अब अपने फोन से बैटरी और सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को बाहर निकाल लें और उन्हें भी सुखा लें.
  • इस दौरान सावधानी बरतें और फोन के कोई भी बटन को ना दबाएं.
  • अपने डैमेज फोन को चावल के थैले में रखें ताकि वह सारा पानी सोख ले. मोबाइल को आप सुखाने के लिए सिलिका जेल पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • मोबाइल को ठीक करने के दौरान फोन को सीधा खड़ा रखें और पोर्ट नीचे की ओर रखें ताकि फोन के अंदर फंसा हुआ पानी बाहर निकल सके.
  • अपने फोन को वापस चालू करने के लिए एक-दो दिन का समय दें और इसके बाद खोलने की कोशिश करें.
Protect Phone From Water Damage
Protect Phone From Water Damage

ध्यान दें ये बात
यदि यह सारी चीजें करने के बाद भी आपका फोन स्टार्ट नहीं हो रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है और आप अपने फोन को मरम्मत के लिए मोबाइल सर्विस सेंटर में ले जाएं.

यह भी पढ़ें: कम दाम में तगड़े फीचर्स संग मार्केट में धमाल मचाने को तैयार POCO C61, जानें किस दिन होगा लॉन्च
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.