हैदराबाद: आज के समय में हर किसी के हाथ में फोन है, मतलब कि आज मोबाइल फोन इंसान की प्राइमरी जरूरतों में से एक बन गया है. ऐसे में फोन खो जाए या डैमेज हो जाए तो इस नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है. रंगों का त्योहार होली करीब है तो ऐसे में गीली होली खेलने के दौरान या पानी में भीगने की वजह से यदि आपका फोन डैमेज हो गया तो आपको घबराने की कतई जरूरत नहीं है. जी हां! यहां दिए गए सिंपल टिप्स को अपनाकर आप अपने स्मार्ट फोन को प्रोटेक्ट कर सकते हैं. तो देर किस बात की फटाफट देख डालिए ये टिप्स.
मोबाइल को तुरंत करें बंद
- सबसे पहले तो फोन के पानी में डूबने या पानी से डैमेज होने पर आपको एक्टिव होना पड़ेगा और तेजी से काम करना पड़ेगा. आप जितने जल्दी टिप्स को अप्लाई करेंगे फोन के बचने की उतनी ही उम्मीदें बढ़ेंगी. पानी से तुरंत निकालकर फोन को बंद कर दें ताकि आपका फोन शॉर्ट सर्किट से बच जाए.
- इसके बाद फोन को सूखे कपड़े या तौलिए से सुखा लें.
- अब अपने फोन से बैटरी और सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को बाहर निकाल लें और उन्हें भी सुखा लें.
- इस दौरान सावधानी बरतें और फोन के कोई भी बटन को ना दबाएं.
- अपने डैमेज फोन को चावल के थैले में रखें ताकि वह सारा पानी सोख ले. मोबाइल को आप सुखाने के लिए सिलिका जेल पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- मोबाइल को ठीक करने के दौरान फोन को सीधा खड़ा रखें और पोर्ट नीचे की ओर रखें ताकि फोन के अंदर फंसा हुआ पानी बाहर निकल सके.
- अपने फोन को वापस चालू करने के लिए एक-दो दिन का समय दें और इसके बाद खोलने की कोशिश करें.
ध्यान दें ये बात
यदि यह सारी चीजें करने के बाद भी आपका फोन स्टार्ट नहीं हो रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है और आप अपने फोन को मरम्मत के लिए मोबाइल सर्विस सेंटर में ले जाएं.