ETV Bharat / technology

Nvidia अब दो वर्ष के बजाय, हर साल करेगी ये काम - AI chip - AI CHIP

AI chip : Nvidia के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने कहा है कि AI की मदद से हर इंडस्ट्री को फायदा होगा और इससे कंपनियां लागत और ऊर्जा के मामले में किफायती बन पाएंगी. Nvidia ब्लैकवेल एआई प्लेटफॉर्म के बाद अब हर वर्ष एक नई AI chip डिजाइन करेगी. Nvidia Ai Chip , AI CHIP , Nvidia New Ai Chip

NVIDIA TARGETING TO DESIGN NEW AI CHIP EVERY YEAR INSTEAD OF TWO YEARS
एनवीडिया एआई (IANS)
author img

By IANS

Published : May 23, 2024, 1:17 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : चिप कंपनी एनवीडिया की ओर से कहा गया है कि वह अब प्रत्येक दो वर्ष के मुकाबले हर वर्ष नई कृत्रिम बुद्धिमत्ता- AI चिप बनाएगी. कंपनी द्वारा 28 अप्रैल को समाप्त हुई तिमाही के नतीजों में 14 अरब डॉलर का मुनाफा दर्ज किया गया है. Nvidia के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग की ओर से Blackwell AI platform के बाद अब कंपनी हर वर्ष पर एक नई AI chip डिजाइन करेगी.

Nvidia की ओर से तिमाही आधार पर 26 अरब डॉलर की आय दर्ज की गई है और इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. सालाना आधार पर इसमें 262 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. नतीजों के बाद हुआंग ने गुरुवार को एनालिस्ट कॉल में कहा कि नई औधोगिक क्रांति की शुरुआत हो गई है.उन्होंने इस दौरान कहा कि कंपनियां और देश, Nvidia के साथ अपने ट्रिलियन डॉलर के डेटा सेंटर को नए तरीके से (एआई फैक्ट्रियों) ट्रांसफर करने के लिए साझेदारी कर रहे हैं.

NVIDIA TARGETING TO DESIGN NEW AI CHIP EVERY YEAR INSTEAD OF TWO YEARS
एनवीडिया एआई (IANS)

आगे कहा कि AI की मदद से हर इंडस्ट्री को फायदा होगा और इससे कंपनियां लागत और ऊर्जा के मामले में किफायती बन पाएंगी. साथ ही इससे आय बढ़ाने के अवसर भी संस्थाओं को मिलेंगे. कंपनी ने कहा, "हम ग्रोथ की नई लहर के लिए तैयार हैं. ब्लैकवेल प्लेटफॉर्म पूरी तरह से तैयार हो चुका और Generative AI के लिए एक ट्रिलियन डॉलर मापदंड वाली एक मजबूत जड़ तैयार कर चुका है." इस दौरान कंपनी की ओर से स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया गया.

यह भी पढ़ें:

10 हजार रुपये के अंदर Vivo ने मार्केट में उतारा धांसू फीचर्स से लैस Vivo Y18, Y18e स्मार्टफोन, एक क्लिक में देखें यहां

सैन फ्रांसिस्को : चिप कंपनी एनवीडिया की ओर से कहा गया है कि वह अब प्रत्येक दो वर्ष के मुकाबले हर वर्ष नई कृत्रिम बुद्धिमत्ता- AI चिप बनाएगी. कंपनी द्वारा 28 अप्रैल को समाप्त हुई तिमाही के नतीजों में 14 अरब डॉलर का मुनाफा दर्ज किया गया है. Nvidia के संस्थापक और सीईओ जेन्सेन हुआंग की ओर से Blackwell AI platform के बाद अब कंपनी हर वर्ष पर एक नई AI chip डिजाइन करेगी.

Nvidia की ओर से तिमाही आधार पर 26 अरब डॉलर की आय दर्ज की गई है और इसमें पिछली तिमाही के मुकाबले 18 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. सालाना आधार पर इसमें 262 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. नतीजों के बाद हुआंग ने गुरुवार को एनालिस्ट कॉल में कहा कि नई औधोगिक क्रांति की शुरुआत हो गई है.उन्होंने इस दौरान कहा कि कंपनियां और देश, Nvidia के साथ अपने ट्रिलियन डॉलर के डेटा सेंटर को नए तरीके से (एआई फैक्ट्रियों) ट्रांसफर करने के लिए साझेदारी कर रहे हैं.

NVIDIA TARGETING TO DESIGN NEW AI CHIP EVERY YEAR INSTEAD OF TWO YEARS
एनवीडिया एआई (IANS)

आगे कहा कि AI की मदद से हर इंडस्ट्री को फायदा होगा और इससे कंपनियां लागत और ऊर्जा के मामले में किफायती बन पाएंगी. साथ ही इससे आय बढ़ाने के अवसर भी संस्थाओं को मिलेंगे. कंपनी ने कहा, "हम ग्रोथ की नई लहर के लिए तैयार हैं. ब्लैकवेल प्लेटफॉर्म पूरी तरह से तैयार हो चुका और Generative AI के लिए एक ट्रिलियन डॉलर मापदंड वाली एक मजबूत जड़ तैयार कर चुका है." इस दौरान कंपनी की ओर से स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया गया.

यह भी पढ़ें:

10 हजार रुपये के अंदर Vivo ने मार्केट में उतारा धांसू फीचर्स से लैस Vivo Y18, Y18e स्मार्टफोन, एक क्लिक में देखें यहां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.