श्रीनगर: देश के प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक डॉ हरीश चंद्र वर्मा इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज डॉ हरीश चंद्र वर्मा ने गढ़वाल विवि के छात्रों के साथ मुलाकात कर आने वाली चुनौतियों से उन्हें रूबरू करवाया. इस दौरान डॉक्टर हरीश वर्मा ने कहा देश परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. दुनिया के सबसे अच्छे परमाणु रिएक्टर हमारे देश के पास हैं जो दुनिया में सबसे कम मेंटेनेंस के हैं. उन्होंने कहा परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. परमाणु वैज्ञानिक डॉ हरीश चंद्र वर्मा ने कहा अब सौर ऊर्जा की तरफ बढ़ने का समय आ गया है.
परमाणु वैज्ञानिक डॉ हरीश चंद्र वर्मा ने कहा विदेशों में पवन ऊर्जा बेहतर विकल्प बनकर उभरा है. बोर्ड एग्जाम के छात्रों को भी डॉक्टर एचसी वर्मा ने टिप्स दिये. डॉक्टर वर्मा ने कहा छात्रों को परीक्षा पास करने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए. एचसी वर्मा ने कहा देखा है कि छात्र फिजिक्स की जटिल भाषा को समझ नहीं पा रहे हैं. इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने एक किताब लिखने का मन बना लिया है. करीब 8 साल की मेहनत के बाद लोगों के बीच कॉन्सेप्त्स ऑफ़ फिजिक्स किताब लेकर आये. यह बेस्ट सेलिंग किताबों में से एक है. IIT, JEE MAINS से लेकर स्कूली छात्र इस किताब को पढ़कर ही तैयारी करते हैं. इसके साथ डॉ वर्मा ने क्वांटम फिजिक्स पर भी किताब लिखी है. नाभिकीय ऊर्जा पर भी उन्होंने कार्य किया. जिसे लेकर उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए एचसी वर्मा ने कहा परमाणु ऊर्जा पर भारत ने अपनी काबिलियत साबित की है. उन्होंने कहा जिस तरह के कार्य पोखरण से लेकर अब तक वैज्ञानिक कर पाये हैं वह सराहनीय हैं. डॉ वर्मा ने छात्रों को हिदायत देते हुए कहा हैं कि पास होने के लिए पढ़ने से बेहतर अगर आप सीखने के लिए पढ़ेंगे तो ज्यादा कामयाब हो पायेंगे. उन्होंने कहा जो छात्र आईआईटी की तैयारी करते हैं अगर उनका चयन वहां नहीं हो पाता है तो उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. संस्थान आपकी काबिलियत तय नहीं करता है. अगर आपके अंदर सीखने की क्षमता नहीं है तो आप संसाधनों का फायदा भी नहीं ले सकते हैं.