ETV Bharat / technology

Nokia ने मार्केट में उतारा शानदार फीचर फोन, कीमत-Specifications जानें यहां - Nokia Feature Phones Launched - NOKIA FEATURE PHONES LAUNCHED

Nokia Feature Phones Launched : शानदार फीचर्स से लैस Nokia 215 4G समेत Nokia के 4G फीचर फोन्स लॉन्च हो चुके हैं. तगड़े स्पेसिफिकेशन से लैस Nokia 235 4G में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. यहां जानें फीचर्स और कीमत.

Nokia Feature Phones
नोकिया फोन (nokia)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 6:23 PM IST

हैदराबाद: Nokia HMD ने तगड़े फीचर्स से लैस Nokia 225 4G, Nokia 235 4G, Nokia 215 4G फीचर फोन को लॉन्च कर दिया है. Unisoc T107 चिपसेट से चलने वाले S30+ OS आउट ऑफ द बॉक्स हैंडसेट में क्लाउड एप्स भी हैं. इन एप्स के माध्यम से यूजर्स फीचर फोन में इंटरनेट से जुड़ सकते हैं और तमाम एंटरटेनिंग केंटेंट को देख सकते हैं. न्यूज, वेदर अपडेट के साथ ही यूजर्स नोकिया फीचर फोन में यूट्यूब शॉर्ट्स भी देख सकेंगे.

Nokia Feature Phones Launched
नोकिया फीचर फोन के डिजाइन्स (nokia)

Nokia फोन्स के फीचर-

Nokia 225 4G, Nokia 235 4G, Nokia 215 4G तीनों लेटेस्ट नोकिया फोन्स में Unisoc T107 SoCs से चलते हैं और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं.
Nokia फोन्स में 64 MB RAM, 128 MB इनबिल्ट स्टोरेज और 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज सपोर्ट है.
Nokia में 1450mAh की बैटरी है और यह USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से भी लैस हैं.
Nokia फोन्स में 225 में 2.4-इंच डिस्प्ले के साथ QVGA LCD स्क्रीन हैं और Nokia 215 और Nokia 235 में 2.8-इंच के बड़े पैनल हैं. Nokia 215 में कोई कैमरा नहीं है, जबकि Nokia 225 में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और Nokia 235 में 2 MP का कैमरा है.
Nokia हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट भी है.
Nokia यूजर्स YouTube शॉर्ट्स, न्यूज और मौसम अपडेट के साथ ही आराम से ऑनलाइन यूज कर सकते हैं.
Nokia 235 4G ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में Nokia 225 4G पिंक और डार्क ब्लू कलर में और Nokia 215 4G ब्लैक, डार्क ब्लू के साथ पीच कलर में आता है.

Nokia Feature Phones Launched
नोकिया फीचर फोन के डिजाइन्स (nokia)

Nokia 225 4G, Nokia 235 4G, Nokia 215 4G की कीमत-
Nokia 235 4G को HMD आयरलैंड वेबसाइट पर EUR 64.99 (लगभग 5,800 रुपये) में है. वहीं, HMD इंटरनेशनल वेबसाइट पर Nokia 225 4G और Nokia 215 4G की कीमत अपडेट नहीं की गई हैं. Nokia 225 4G, Nokia 235 4G, Nokia 215 4G फोन भारत के साथ अफ्रीका समेत अन्य देशों में लॉन्च हुआ है.

Nokia Feature Phones Launched
नोकिया फीचर फोन के डिजाइन्स (nokia)
यह भी पढ़ें: भारतीय मार्केट में तहलका मचाने को तैयार Infinix GT 20 Pro, फीचर, प्राइस... यहां पता चलेगा सबकुछ

हैदराबाद: Nokia HMD ने तगड़े फीचर्स से लैस Nokia 225 4G, Nokia 235 4G, Nokia 215 4G फीचर फोन को लॉन्च कर दिया है. Unisoc T107 चिपसेट से चलने वाले S30+ OS आउट ऑफ द बॉक्स हैंडसेट में क्लाउड एप्स भी हैं. इन एप्स के माध्यम से यूजर्स फीचर फोन में इंटरनेट से जुड़ सकते हैं और तमाम एंटरटेनिंग केंटेंट को देख सकते हैं. न्यूज, वेदर अपडेट के साथ ही यूजर्स नोकिया फीचर फोन में यूट्यूब शॉर्ट्स भी देख सकेंगे.

Nokia Feature Phones Launched
नोकिया फीचर फोन के डिजाइन्स (nokia)

Nokia फोन्स के फीचर-

Nokia 225 4G, Nokia 235 4G, Nokia 215 4G तीनों लेटेस्ट नोकिया फोन्स में Unisoc T107 SoCs से चलते हैं और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं.
Nokia फोन्स में 64 MB RAM, 128 MB इनबिल्ट स्टोरेज और 32GB तक माइक्रोएसडी कार्ड स्टोरेज सपोर्ट है.
Nokia में 1450mAh की बैटरी है और यह USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से भी लैस हैं.
Nokia फोन्स में 225 में 2.4-इंच डिस्प्ले के साथ QVGA LCD स्क्रीन हैं और Nokia 215 और Nokia 235 में 2.8-इंच के बड़े पैनल हैं. Nokia 215 में कोई कैमरा नहीं है, जबकि Nokia 225 में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और Nokia 235 में 2 MP का कैमरा है.
Nokia हैंडसेट में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट भी है.
Nokia यूजर्स YouTube शॉर्ट्स, न्यूज और मौसम अपडेट के साथ ही आराम से ऑनलाइन यूज कर सकते हैं.
Nokia 235 4G ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर में Nokia 225 4G पिंक और डार्क ब्लू कलर में और Nokia 215 4G ब्लैक, डार्क ब्लू के साथ पीच कलर में आता है.

Nokia Feature Phones Launched
नोकिया फीचर फोन के डिजाइन्स (nokia)

Nokia 225 4G, Nokia 235 4G, Nokia 215 4G की कीमत-
Nokia 235 4G को HMD आयरलैंड वेबसाइट पर EUR 64.99 (लगभग 5,800 रुपये) में है. वहीं, HMD इंटरनेशनल वेबसाइट पर Nokia 225 4G और Nokia 215 4G की कीमत अपडेट नहीं की गई हैं. Nokia 225 4G, Nokia 235 4G, Nokia 215 4G फोन भारत के साथ अफ्रीका समेत अन्य देशों में लॉन्च हुआ है.

Nokia Feature Phones Launched
नोकिया फीचर फोन के डिजाइन्स (nokia)
यह भी पढ़ें: भारतीय मार्केट में तहलका मचाने को तैयार Infinix GT 20 Pro, फीचर, प्राइस... यहां पता चलेगा सबकुछ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.