हैदराबाद: स्वदेशी SUV जाइंट Mahindra & Mahindra ने आखिरकार अपनी कॉम्पैक्ट SUV Mahindra XUV 3XO को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस SUV को 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है, जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी पिछले काफी समय से अपनी इस एसयूवी के टीजर जारी कर सुर्खियां बटोर रही थी. कंपनी ने इस कार को कुल नौ वेरिएंटस में लॉन्च किया है.
इनमें MX1 Pro, MX2 Pro, MX2 Pro AT, MX3 , AX5, AX5L MT, AX5L AT, AX7 और AX7L शामिल हैं. Mahindra XUV 3XO को कंपनी देश के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश किया गया है. इस सेगमेंट में यह कार Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza और Kia Sonet जैसी अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला करेगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि कंपनी ने इस एसयूवी को कुछ दिया है.
Mahindra XUV 3XO का डिज़ाइन
Mahindra XUV 3XO एक नए डिज़ाइन के साथ आती है, जिसे Mahindra XUV300 से काफी हद तक अलग रूप दिया गया है. इसमें नए रेडिएटर ग्रिल के साथ पूरी तरह से नए डिजाइन का फ्रंट प्रोफाइल दिया गया है. कार के किनारों पर फ्रेश एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप लगाए हैं, जो एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स से जुड़े हैं.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने इस कार में लेयर्ड स्पोक अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन चुना है. इसके अलावा इसके रियर प्रोफाइल की बात करें तो यहां पर भी एक फ्रेश डिजाइन देखने को मिलता है. यहां पर नए डिजाइन की कनेक्टेड टेललाइट्स लगाई गई हैं. टेलगेट और टेललाइट्स को जोड़ने वाली स्लीक एलईडी पट्टी की वजह से Mahindra XUV 3XO काफी फ्यूचरिस्टिक दिखती है.
Mahindra XUV 3XO के फीचर्स
फीचर्स के मामले में भी Mahindra XUV 3XO, मौजूदा XUV300 से काफी अलग लगती है. इसमें एक बड़ा पैनोरामिक सनरूफ दिया गया है, जिसके बारे में कार कंपनी का दावा है कि यह इस सेगमेंट में सबसे बड़ा सनरूफ है. इसके अलावा डैशबोर्ड लेआउट भी पूरी तरह से नया है और इसमें एक बड़ा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है.
कार में एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है. जानकारी के अनुसार इसमें मिलने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम AdrenoX ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित है और इसे 7-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. कंपनी की मौजूदा XUV300 की तुलना में यह अधिक प्रीमियम लुक के साथ आती है.
इसके लिए इस कार में सीट्स और अपहोल्स्ट्री के लिए बेहतर फैबरिक इस्तेमाल किया गया है. अन्य अपडेट की बात करें तो नई Mahindra 3XO में एक नया स्टीयरिंग व्हील, नए डिजाइन का सेंटर कंसोल, वायरलेस स्मार्ट डिवाइस चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Mahindra XUV 3XO के सेफ्टी फीचर्स
हाल ही में हुए Global NCAP क्रैश टेस्ट में Mahidra की Bolero Neo ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. लेकिन कंपनी ने नई Mahindra XUV 3XO को कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है. इस कार में छह एयरबैग, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इन सभी सेफ्टी फीचर्स से बढ़कर ADAS लेवल-2 सुइट भी दिया है, जिसमें कई अन्य फीचर्स मिलते हैं.
Mahindra XUV 3XO का इंजन
कंपनी ने इस कार को कुल तीन इंजन विकल्प 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है. जहां इसका पहला इंजन 109 बीएचपी पावर और 200 एनएम टॉर्क देता है, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 129 बीएचपी पावर और 230 एनएम टॉर्क प्रदान करता है. इसका डीजल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है. इनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है.