ETV Bharat / technology

फोन खो गया! टेंशन नहीं...स्मार्टफोन को तुरंत खुद से ऐसे करें ब्लॉक, देखें ये स्टेप्स - steps For Lost Phone

Stolen Phone Block Yourself : आज के समय में मोबाइल फोन खो जाए तो टेंशन होना लाजमी...नहीं, नहीं अब चोरी या गायब हुए स्मार्टफोन को तुरंत खुद से ब्लॉक कर आप अपनी महत्वपूर्ण जानकारी को लीक और दुरुपयोग होने से बचा सकते हैं. यहां देखें ये सिंपल स्टेप्स.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 2:54 PM IST

हैदराबाद: आज के समय में मोबाइल केवल बात करने के लिए नहीं बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. इनमें हम न सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट नंबर बल्कि बेहद सेंसिटिव जानकारी को भी (डेटा) सेव करते हैं. ऐसे में अगर कोई हमारा मोबाइल चोरी कर ले या खो जाए तो टेंशन में नींद उड़ जाएगी. 'संचार साथी' ऐसी समस्याओं पर लगाम लगाने को तैयार है. यहां सिंपल स्टेप्स संग जानें कैसे खुद के गायब स्मार्टफोन को कैसे ब्लॉक करें.

Lost phone block Steps
Lost phone block Steps
सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (Central Equipment Identity Register)आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो Central Equipment Identity Register (सीईआईआर) इसे तुरंत ब्लॉक कर सकता है. इतना ही नहीं, अगर आपका फोन रिकवर हो गया है तो आप उसे अनलॉक करके इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए संचार साथी पोर्टल पर IMEI और अन्य डिटेल्स देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. देशभर में अब तक 15,43,666 खोए हुए फोन को लोगों ने ब्लॉक कराया है. इनमें से 8,47,140 फोन पीड़ितों को लौटा दिए गए हैं.

साइबर क्राइम पर लगाम
आज साइबर क्राइम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. साइबर बदमाश लिंक के जरिए मैलवेयर सेंड कर बैंक अधिकारियों की आड़ में फोन कॉल करके, ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं और कई अपराध को अंजाम देते हैं. इन सबका सोर्स मोबाइल फोन और सिम कार्ड हैं. साइबर क्राइम पर लगाम के लिए सरकार साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिए कई कदम उठा रही है. 'संचार साथी' पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए https://sancharsathi.gov.in पोर्टल पर जाकर सेल फोन और सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं.

Lost phone block Steps
Lost phone block Steps
चक्षु पोर्टलअगर आपको लगता है कि साइबर अपराधी कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप के जरिए आपको ठगने की कोशिश कर रहे हैं तो आप 'चक्षु पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. चक्षु में बैंक अकाउंट, पेमेंट वॉलेट, सिम, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, केवाईसी अपडेट, एक्सपायरी, डीएक्टिवेशन, प्रतिरूपण (सरकारी अधिकारियों का प्रतिरूपण), सेक्सटॉर्शन जैसी धोखाधड़ी की शिकायत की जा सकती है. अपने मोबाइल को जानें (KYM)

कम दाम में सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदकर भोले-भाले लोग फंस रहे हैं. ऐसे में मोबाइल खरीदने से पहले उसके हिस्ट्री के बारे में जानने के लिए Know your Mobile (केवाईएम) पर जानकारी पा सकते हैं. किसी भी फोन की वैधता उसके IMEI नंबर से पता की जा सकती है. फोन में *#06# डायल करने पर IMEI नंबर मिल जाता है.

Lost phone block Steps
Lost phone block Steps

मोबाइल कनेक्शन जानें (टैफकैप)
साइबर अपराधी दूसरे लोगों के नाम पर सिम कार्ड लेकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं. इसलिए, ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए डीवीटी ने टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (टैफकॉप) फीचर पेश किया है. क्या इसके जरिए कोई हमारी जानकारी के बिना हमारे नाम का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है? या? यह जानना बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले टैफकैप खोलें और मोबाइल नंबर डालें. आपको तुरंत एक ओटीपी मिलेगा. अगर आप उस ओटीपी को डालकर लॉगइन करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं. यदि आपके पास अज्ञात सिम कार्ड हैं, तो आप उनकी रिपोर्ट कर सकते हैं और उन्हें ब्लॉक करवा सकते हैं. इस सुविधा के उपलब्ध होने के बाद अब तक देशभर में 65,23,541 रिक्वेस्ट मिले हैं और इनमें से 55,57,507 केस को सॉल्व किया जा चुका है.

अपील
हम अक्सर साइबर अपराधियों द्वारा विदेश से फोन कर धोखाधड़ी करने के मामले देखते रहते हैं. दरअसल, ये अपराधी भले ही विदेश से कॉल कर रहे हैं, लेकिन नंबर भारतीय कोड वाला होता है. लेकिन साइबर अपराधियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा के आधार पर उन्हें विदेशी के रूप में पहचानना आसान है. इस तरह की धोखाधड़ी वाली कॉल्स को 'रिपोर्ट इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल विद इंडियन नंबर (REQUIN)' फीचर के जरिए रिपोर्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Google ने Doodle में किया अर्थ की खूबसूरती को कैद, World Earth Day पर दिखाई नेचुरल ब्यूटी झलक

हैदराबाद: आज के समय में मोबाइल केवल बात करने के लिए नहीं बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. इनमें हम न सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट नंबर बल्कि बेहद सेंसिटिव जानकारी को भी (डेटा) सेव करते हैं. ऐसे में अगर कोई हमारा मोबाइल चोरी कर ले या खो जाए तो टेंशन में नींद उड़ जाएगी. 'संचार साथी' ऐसी समस्याओं पर लगाम लगाने को तैयार है. यहां सिंपल स्टेप्स संग जानें कैसे खुद के गायब स्मार्टफोन को कैसे ब्लॉक करें.

Lost phone block Steps
Lost phone block Steps
सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (Central Equipment Identity Register)आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो Central Equipment Identity Register (सीईआईआर) इसे तुरंत ब्लॉक कर सकता है. इतना ही नहीं, अगर आपका फोन रिकवर हो गया है तो आप उसे अनलॉक करके इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए संचार साथी पोर्टल पर IMEI और अन्य डिटेल्स देकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. देशभर में अब तक 15,43,666 खोए हुए फोन को लोगों ने ब्लॉक कराया है. इनमें से 8,47,140 फोन पीड़ितों को लौटा दिए गए हैं.

साइबर क्राइम पर लगाम
आज साइबर क्राइम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. साइबर बदमाश लिंक के जरिए मैलवेयर सेंड कर बैंक अधिकारियों की आड़ में फोन कॉल करके, ओटीपी प्राप्त कर लेते हैं और कई अपराध को अंजाम देते हैं. इन सबका सोर्स मोबाइल फोन और सिम कार्ड हैं. साइबर क्राइम पर लगाम के लिए सरकार साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिए कई कदम उठा रही है. 'संचार साथी' पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए https://sancharsathi.gov.in पोर्टल पर जाकर सेल फोन और सिम कार्ड से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं.

Lost phone block Steps
Lost phone block Steps
चक्षु पोर्टलअगर आपको लगता है कि साइबर अपराधी कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप के जरिए आपको ठगने की कोशिश कर रहे हैं तो आप 'चक्षु पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. चक्षु में बैंक अकाउंट, पेमेंट वॉलेट, सिम, गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, केवाईसी अपडेट, एक्सपायरी, डीएक्टिवेशन, प्रतिरूपण (सरकारी अधिकारियों का प्रतिरूपण), सेक्सटॉर्शन जैसी धोखाधड़ी की शिकायत की जा सकती है. अपने मोबाइल को जानें (KYM)

कम दाम में सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदकर भोले-भाले लोग फंस रहे हैं. ऐसे में मोबाइल खरीदने से पहले उसके हिस्ट्री के बारे में जानने के लिए Know your Mobile (केवाईएम) पर जानकारी पा सकते हैं. किसी भी फोन की वैधता उसके IMEI नंबर से पता की जा सकती है. फोन में *#06# डायल करने पर IMEI नंबर मिल जाता है.

Lost phone block Steps
Lost phone block Steps

मोबाइल कनेक्शन जानें (टैफकैप)
साइबर अपराधी दूसरे लोगों के नाम पर सिम कार्ड लेकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे हैं. इसलिए, ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए डीवीटी ने टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (टैफकॉप) फीचर पेश किया है. क्या इसके जरिए कोई हमारी जानकारी के बिना हमारे नाम का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है? या? यह जानना बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले टैफकैप खोलें और मोबाइल नंबर डालें. आपको तुरंत एक ओटीपी मिलेगा. अगर आप उस ओटीपी को डालकर लॉगइन करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं. यदि आपके पास अज्ञात सिम कार्ड हैं, तो आप उनकी रिपोर्ट कर सकते हैं और उन्हें ब्लॉक करवा सकते हैं. इस सुविधा के उपलब्ध होने के बाद अब तक देशभर में 65,23,541 रिक्वेस्ट मिले हैं और इनमें से 55,57,507 केस को सॉल्व किया जा चुका है.

अपील
हम अक्सर साइबर अपराधियों द्वारा विदेश से फोन कर धोखाधड़ी करने के मामले देखते रहते हैं. दरअसल, ये अपराधी भले ही विदेश से कॉल कर रहे हैं, लेकिन नंबर भारतीय कोड वाला होता है. लेकिन साइबर अपराधियों द्वारा बोली जाने वाली भाषा के आधार पर उन्हें विदेशी के रूप में पहचानना आसान है. इस तरह की धोखाधड़ी वाली कॉल्स को 'रिपोर्ट इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल विद इंडियन नंबर (REQUIN)' फीचर के जरिए रिपोर्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Google ने Doodle में किया अर्थ की खूबसूरती को कैद, World Earth Day पर दिखाई नेचुरल ब्यूटी झलक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.