हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां दो करोड़ की एक स्पोर्ट कार को आग के हवाले कर दिया गया. जानकारी के अनुसार यह घटना दो दिन पहले हैदराबाद के पहाड़शरीफ पुलिस थानाक्षेत्र में हुई. नरसिंघी के व्यापारी नीरज के पास 2 करोड़ की Lamborghini Gallardo Sypder स्पोर्ट्स कार थी. नीरज अपनी Gallardo Sypder को बेचने की कोशिश कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने सेकेंड हैंड कार विक्रेता नीरज की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने अपराधी की पहचान अहमद के तौर पर की है. आग के हवाले की गई Lamborghini Gallardo पीड़ित के नाम पर ही पंजीकृत है, जिसने मूल मालिक से वाहन खरीदा था.
जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को पीड़ित और आरोपी दोनों अपने विवाद को लेकर बातचीत करने के लिए मिले थे. इसके बाद दोनों में बहस हो गई. बहस इतनी ज्यादा हो गई कि आरोपी अहमद ने अपने साथियों के साथ मिलकर नीरज की Lamborghini Gallardo को आग के हवाले कर दिया. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
Lamborghini Gallardo की भारत में बिक्री हुई बंद: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय बाजार में Lamborghini Gallardo को साल 2005 में पहली बार लॉन्च किया गया था. करीब 10 साल बाजार में रहने के बाद इस की बिक्री को साल 2014 में बंद कर दिया गया था. इस कार को कुल पांच वेरिएंट्स में बेचा जा रहा था.
Lamborghini Gallardo की कीमत: जिस दौरान यह कार भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थी, उस दौरान Lamborghini Gallardo को 2.11 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा था, जबकि इसके टॉप स्पेक वेरिएंट को 3.17 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा था. यह कार LP 560-4 Coupe, Spyder, LP 560-4, India Ltd Edition LP 550-2 और LP 570-4 EdizioneTecnica वेरिएंट में उपलब्ध थी.
Lamborghini Gallardo का इंजन व पावर: Lamborghini की सुपरकार Gallardo को कंपनी सिर्फ एक इंजन विकल्प के साथ बाजार में बेच रही थी. इस स्पोर्ट्स कार में 5.2-लीटर, 10-सिलेंडर, V-टाइप इंजन लगाया गया था, जो 560 बीएचपी की पावर और 540 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता था. इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया था और यह कार AWD, 4WD/AWD और RWD फीचर के साथ आती थी.