हैदराबाद: itel अपने एस-सीरीज स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय मार्केट में itel S24 नाम से एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि के साथ अमेजन ने एक टीजर शेयर किया है, जिसमें अपकमिंग फोन के तगड़े फीचर्स, प्राइस और अन्य ऑफर भी सामने आए हैं. itel S24 में कलर चेंज बैक पैनल के साथ ही AI फीचर्स भी एड हैं. यहां देखिए itel S24 के स्पेसिफिकेशन और प्राइस समेत अन्य डिटेल्स.
itel S24 के फीचर्स
- itel S24 कलर चेंज बैक पैनल के साथ आएगा, जो सूरज की रोशनी में अपना रंग बदल देगा.
- डिवाइस मीडियाटेक हेलियो G91 प्रोसेसर से चलता है.
- आप फोटो लेने के शौकीन हैं तो इमेजिंग के लिए itel S24 में 108MP AI डुअल रियर कैमरे के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा भी है.
- फोन में AI पोर्ट्रेट मोड, सुपर नाइट मोड, 3x जूम, डुअल वीडियो, स्लो-मोशन के साथ अन्य कैमरा फीचर्स के भी मिलने की भी पुष्टि की गई है.
- फोन को 90Hz LCD डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल नॉच भी होगा.
- itel S24 डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी है.
- itel S 24 एंड्रॉइड 13 ओएस बेस्ड है.
- itel S24 में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर एड किया गया है.
- itel S24 दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM/128GB ROM और 8GB RAM/256GB ROM में उपलब्ध हो सकता है.
- itel S24 डॉन व्हाइट, कोस्टलाइन ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतरेगा.
लॉन्च डे पर स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेंगे ये ऑफर