ETV Bharat / technology

AI फीचर्स संग भारतीय मार्केट में दस्तक देने को तैयार itel S24, जानें कब लॉन्च होगा स्मार्टफोन - itel S24 India Launch Confirmed - ITEL S24 INDIA LAUNCH CONFIRMED

itel S24 India Launch Confirmed : 108MP AI डुअल कैमरा और डिवाइस मीडियाटेक हेलियो G91 प्रोसेसर से चलने वाले itel S24 के भारत में लॉन्च की पुष्टि हो चुकी है. itel S24 की कीमत, फीचर्स के साथ यहां जानिए डिटेल्स.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 20, 2024, 4:04 PM IST

हैदराबाद: itel अपने एस-सीरीज स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय मार्केट में itel S24 नाम से एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि के साथ अमेजन ने एक टीजर शेयर किया है, जिसमें अपकमिंग फोन के तगड़े फीचर्स, प्राइस और अन्य ऑफर भी सामने आए हैं. itel S24 में कलर चेंज बैक पैनल के साथ ही AI फीचर्स भी एड हैं. यहां देखिए itel S24 के स्पेसिफिकेशन और प्राइस समेत अन्य डिटेल्स.

itel S24 India Launch Confirmed
itel S24

itel S24 के फीचर्स

  1. itel S24 कलर चेंज बैक पैनल के साथ आएगा, जो सूरज की रोशनी में अपना रंग बदल देगा.
  2. डिवाइस मीडियाटेक हेलियो G91 प्रोसेसर से चलता है.
  3. आप फोटो लेने के शौकीन हैं तो इमेजिंग के लिए itel S24 में 108MP AI डुअल रियर कैमरे के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा भी है.
  4. फोन में AI पोर्ट्रेट मोड, सुपर नाइट मोड, 3x जूम, डुअल वीडियो, स्लो-मोशन के साथ अन्य कैमरा फीचर्स के भी मिलने की भी पुष्टि की गई है.
  5. फोन को 90Hz LCD डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल नॉच भी होगा.
  6. itel S24 डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी है.
  7. itel S 24 एंड्रॉइड 13 ओएस बेस्ड है.
  8. itel S24 में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर एड किया गया है.
  9. itel S24 दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM/128GB ROM और 8GB RAM/256GB ROM में उपलब्ध हो सकता है.
  10. itel S24 डॉन व्हाइट, कोस्टलाइन ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतरेगा.


लॉन्च डे पर स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेंगे ये ऑफर

itel S24 India Launch Confirmed
itel S24
टीजर से स्मार्टफोन के तमाम फीचर्स सामने आ चुके हैं. ऐसे में यूजर्स के बीच एक्साइटमेंट लेवल भी हाई है. वहीं, अमेजन ने itel S24 की कीमत का खुलासा नहीं किया है. अमेजन ने झलक दिखाते हुए टीजर में XX99 रुपये होगी बताया है. इसके साथ ही लॉन्च डे पर itel S24 स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को आईटेल आइकन स्मार्ट वॉच मुफ्त में मिलेगी. हालांकि, टीजर में अमेजन ने लॉन्च डेट अनाउंस नहीं किया है.
itel S24 India Launch Confirmed
itel S24
यह भी पढ़ें: 16 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F15 5G, यहां देखें फीचर्स

हैदराबाद: itel अपने एस-सीरीज स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय मार्केट में itel S24 नाम से एक नए स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि के साथ अमेजन ने एक टीजर शेयर किया है, जिसमें अपकमिंग फोन के तगड़े फीचर्स, प्राइस और अन्य ऑफर भी सामने आए हैं. itel S24 में कलर चेंज बैक पैनल के साथ ही AI फीचर्स भी एड हैं. यहां देखिए itel S24 के स्पेसिफिकेशन और प्राइस समेत अन्य डिटेल्स.

itel S24 India Launch Confirmed
itel S24

itel S24 के फीचर्स

  1. itel S24 कलर चेंज बैक पैनल के साथ आएगा, जो सूरज की रोशनी में अपना रंग बदल देगा.
  2. डिवाइस मीडियाटेक हेलियो G91 प्रोसेसर से चलता है.
  3. आप फोटो लेने के शौकीन हैं तो इमेजिंग के लिए itel S24 में 108MP AI डुअल रियर कैमरे के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा भी है.
  4. फोन में AI पोर्ट्रेट मोड, सुपर नाइट मोड, 3x जूम, डुअल वीडियो, स्लो-मोशन के साथ अन्य कैमरा फीचर्स के भी मिलने की भी पुष्टि की गई है.
  5. फोन को 90Hz LCD डिस्प्ले के साथ सेल्फी कैमरे के लिए पंच-होल नॉच भी होगा.
  6. itel S24 डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी है.
  7. itel S 24 एंड्रॉइड 13 ओएस बेस्ड है.
  8. itel S24 में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर एड किया गया है.
  9. itel S24 दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM/128GB ROM और 8GB RAM/256GB ROM में उपलब्ध हो सकता है.
  10. itel S24 डॉन व्हाइट, कोस्टलाइन ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतरेगा.


लॉन्च डे पर स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेंगे ये ऑफर

itel S24 India Launch Confirmed
itel S24
टीजर से स्मार्टफोन के तमाम फीचर्स सामने आ चुके हैं. ऐसे में यूजर्स के बीच एक्साइटमेंट लेवल भी हाई है. वहीं, अमेजन ने itel S24 की कीमत का खुलासा नहीं किया है. अमेजन ने झलक दिखाते हुए टीजर में XX99 रुपये होगी बताया है. इसके साथ ही लॉन्च डे पर itel S24 स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को आईटेल आइकन स्मार्ट वॉच मुफ्त में मिलेगी. हालांकि, टीजर में अमेजन ने लॉन्च डेट अनाउंस नहीं किया है.
itel S24 India Launch Confirmed
itel S24
यह भी पढ़ें: 16 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F15 5G, यहां देखें फीचर्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.