ETV Bharat / technology

Iphone 16 सीरीज की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, जानें तारीख, Apple Watch व AirPods भी आएंगे - Iphone 16 Series Launch Date - IPHONE 16 SERIES LAUNCH DATE

आईफोन 16 सीरीज को लेकर एक ताजा रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार Apple अपनी नई Iphone 16 सीरीज को आगामी 10 सितंबर को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज में चार मॉडल होने की उम्मीद है. इसके साथ ही कंपनी नई Apple Watch और नए AirPods मॉडल भी लॉन्च करने वाली है.

Iphone 15
Iphone 15 (फोटो - Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2024, 7:54 PM IST

हैदराबाद: आईफोन लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Apple अपने Iphone 16 Series के फोन लॉन्च करने वाला है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्यूपर्टिनो की यह कंपनी अपने लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को आगामी 10 सितंबर को लॉन्च की तैयारी कर रही है. नई iPhone 16 सीरीज एक साल पहले लॉन्च किए गए iPhone 15 लाइनअप का एक बेहतर वर्जन होने वाला है.

Apple Watch और AirPods भी होंगे लॉन्च: Iphone 16 सीरीज की लॉन्च के साथ ही इस लॉन्च इवेंट में Apple द्वारा नए फीचर्स से लैस नई Apple Watch और नए AirPods मॉडल भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि Iphone 16 के Pro मॉडल में थोड़ी बड़ी डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जबकि कंपनी अपने हैंडसेट को एक समर्पित 'कैप्चर' बटन से भी लैस कर सकती है.

Iphone 15
Iphone 15 (फोटो - Getty Images)

सीरीज में शामिल हो सकते हैं चार मॉडल: इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले जानकारों ने ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट का हवाला देते जानकारी दी कि Apple 10 सितंबर को एक इवेंट में iPhone 16 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि पिछली रिपोर्टों से पता चला है कि कंपनी इस साल चार मॉडल लॉन्च कर सकती है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं.

मिल सकता है डेडिकेटेड कैप्चर बटन: इसके अलावा Apple अपनी नई iPhone 16 सीरीज़ को कैप्चर बटन से लैस कर सकता है, जिसका इस्तेमाल तस्वीरों को जल्दी से कैप्चर करने के लिए किया जा सकता है. वहीं महंगे iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल अपग्रेडेड अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा से लैस हो सकते हैं, जो अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में 0.2 इंच बड़े डिस्प्ले और बड़ी बैटरी से लैस हो सकते हैं.

Iphone 15
Iphone 15 (फोटो - Getty Images)

मिल सकता है सिरी का नया वर्जन: वहीं कंपनी के मौजूदा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को इस साल के अंत में इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए अपग्रेड कर सकती है. iPhone 16 लाइनअप के सभी चार मॉडल Apple की नई ऑन-डिवाइस AI तकनीक के साथ-साथ Siri के नए वर्जन के साथ आ सकते हैं. इन अपग्रेड से Apple को अपने नए स्मार्टफोन मॉडल की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है.

ब्लूमबर्ग के अनुसार, Apple के अगले इवेंट में नए AirPods और Apple Watch मॉडल भी पेश किए जाने की उम्मीद है. कंपनी के ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट बजट और मिडरेंज विकल्प में आ सकते हैं, जिसमें बाद वाला हाई-एंड AirPods Pro (दूसरी पीढ़ी) मॉडल की तरह ही एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के लिए सपोर्ट देगा. दूसरी ओर, हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, Apple Watch Series 10 में बड़ी स्क्रीन होगी, जबकि पिछले मॉडल की तुलना में इसकी बॉडी पतली होगी.

हैदराबाद: आईफोन लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Apple अपने Iphone 16 Series के फोन लॉन्च करने वाला है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्यूपर्टिनो की यह कंपनी अपने लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को आगामी 10 सितंबर को लॉन्च की तैयारी कर रही है. नई iPhone 16 सीरीज एक साल पहले लॉन्च किए गए iPhone 15 लाइनअप का एक बेहतर वर्जन होने वाला है.

Apple Watch और AirPods भी होंगे लॉन्च: Iphone 16 सीरीज की लॉन्च के साथ ही इस लॉन्च इवेंट में Apple द्वारा नए फीचर्स से लैस नई Apple Watch और नए AirPods मॉडल भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि Iphone 16 के Pro मॉडल में थोड़ी बड़ी डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जबकि कंपनी अपने हैंडसेट को एक समर्पित 'कैप्चर' बटन से भी लैस कर सकती है.

Iphone 15
Iphone 15 (फोटो - Getty Images)

सीरीज में शामिल हो सकते हैं चार मॉडल: इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले जानकारों ने ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट का हवाला देते जानकारी दी कि Apple 10 सितंबर को एक इवेंट में iPhone 16 सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि पिछली रिपोर्टों से पता चला है कि कंपनी इस साल चार मॉडल लॉन्च कर सकती है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हो सकते हैं.

मिल सकता है डेडिकेटेड कैप्चर बटन: इसके अलावा Apple अपनी नई iPhone 16 सीरीज़ को कैप्चर बटन से लैस कर सकता है, जिसका इस्तेमाल तस्वीरों को जल्दी से कैप्चर करने के लिए किया जा सकता है. वहीं महंगे iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल अपग्रेडेड अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा से लैस हो सकते हैं, जो अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में 0.2 इंच बड़े डिस्प्ले और बड़ी बैटरी से लैस हो सकते हैं.

Iphone 15
Iphone 15 (फोटो - Getty Images)

मिल सकता है सिरी का नया वर्जन: वहीं कंपनी के मौजूदा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को इस साल के अंत में इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए अपग्रेड कर सकती है. iPhone 16 लाइनअप के सभी चार मॉडल Apple की नई ऑन-डिवाइस AI तकनीक के साथ-साथ Siri के नए वर्जन के साथ आ सकते हैं. इन अपग्रेड से Apple को अपने नए स्मार्टफोन मॉडल की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है.

ब्लूमबर्ग के अनुसार, Apple के अगले इवेंट में नए AirPods और Apple Watch मॉडल भी पेश किए जाने की उम्मीद है. कंपनी के ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट बजट और मिडरेंज विकल्प में आ सकते हैं, जिसमें बाद वाला हाई-एंड AirPods Pro (दूसरी पीढ़ी) मॉडल की तरह ही एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के लिए सपोर्ट देगा. दूसरी ओर, हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार, Apple Watch Series 10 में बड़ी स्क्रीन होगी, जबकि पिछले मॉडल की तुलना में इसकी बॉडी पतली होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.