हैदराबाद: गैजेट निर्माता कंपनी OnePlus इस महीने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की नेक्स्ट जेनरेशन OnePlus 13 को लॉन्च करने वाली है. हालांकि इसकी लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की जानकारी इंटरनेट पर सामने आई है. यहां हम आपको इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
आपको बता दें कि Apple iPhone 16, Google Pixel 9 स्मार्टफोन ने हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया. OnePlus 13 भारत में इन स्मार्टफोन्स के साथ मुकाबला करने वाला है, जिसके चलते इसमें कई बेहतरीन और अपडेटेड फीचर्स दिए जाएंगे.
OnePlus 13 की डिस्प्ले
OnePlus 13 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का 2K 10-बिट LTPO BOE X2 OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक सहज विजुअल एक्सपीरिएंस प्रदान करता है. पिछले मॉडल के विपरीत, इस फोन में थोड़े घुमावदार कॉर्नर के साथ 3D डिस्प्ले होने की संभावना है.
OnePlus 13:
— Jason Castellano (@JasonsTechNews) October 11, 2024
What We Know?
• 6.82" 2k oledb120 hz ltpo boe x2 micro quad curved display
• snapdragon 8 gen 4
• 50 mp main camera
• 50 mp periscope camera
• 50 mp ultrawide camera
• hasselblad color calibration
• hasselblad master mode
• usb type c 3.2 port
•… pic.twitter.com/LdWM1OK6xd
OnePlus 13 की परफॉर्मेंस
OnePlus 13 मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा. नई-जनरेशन का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर इस स्मार्टफोन के प्रदर्शन को बढ़ाएगा. साथ ही, रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वनप्लस एक्सपेंडेबल रैम फीचर के जरिए 24GB तक रैम इस्तेमाल करने का सिस्टम पेश कर सकती है.
इन रिपोर्ट्स की मानें तो, यह तो तय है कि OnePlus 13 हाई-परफॉर्मेंस एंड्रॉयड स्मार्टफोन के तौर पर मार्केट में उतरने की तैयारी कर रहा है. रिलीज के समय इस बात की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है कि इसमें Google एंड्रॉयड 15 बेस्ड कलर ओएस के साथ अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा.
OnePlus 13 का कैमरा
आज के समय में लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ज़्यादा निर्भर हैं और कंटेंट क्रिएट करते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि फोन के कैमरे बेहतर होने वाले हैं. लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा एक साथ दिया जा सकता है. इसे एक बेहतरीन कैमरा पैकेज माना जा रहा है.
SM8750 is officially named as Snapdragon 8 Elite!
— Piyush Bhasarkar (@TechKard) October 8, 2024
Is it the OnePlus 13 in Promo video? #Qualcomm #Snapdragon8Elite #OnePlus13 pic.twitter.com/ksQZ9GsZJb
OnePlus 13 की बैटरी
Apple iPhones में MagSafe (मैगसेफ) जैसा वायरलेस चार्जिंग फीचर OnePlus 13 में भी दिया जाएगा. इसमें Qi2 स्टैंडर्ड मैग्नेटिक रिंग (मैग्नेटिक रिंग) लगाई जा सकती है और इसे सुरक्षित तरीके से चार्ज किया जा सकता है. इसके जरिए आप 50W की स्पीड से फोन को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकेंगे. इसे सामान्य तौर पर 100W की स्पीड से चार्ज किया जा सकेगा. इसके अलावा फोन में 6,000mAh की बैटरी दिए जाने की उम्मीद है.
अन्य विशेष फीचर्स
- अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर
- बेहतर हैप्टिक्स फीडबैक
- डॉल्बी एटमॉस स्पीकर
OnePlus 13 की संभावित कीमत
माना जा रहा है कि OnePlus 13 फोन की कीमत OnePlus 12 मॉडल से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है. हालांकि इस बात की कोई पक्की जानकारी नहीं है कि फोन भारत में कब लॉन्च होगा, लेकिन अनुमान है कि OnePlus 13 स्मार्टफोन की कीमत 74,999 रुपये से शुरू हो सकती है. OnePlus 13 एक प्रीमियम स्मार्टफोन होने की उम्मीद है, जिसमें पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स होंगे.