ETV Bharat / technology

बारिश में बाइक खराब होने के डर से हैं परेशान, नहीं होगा नुकसान, ये टिप्स करेंगे समाधान - Save motorcycle in Rainy season - SAVE MOTORCYCLE IN RAINY SEASON

How To Save Motorcycle In Rain:देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है. इसके चलते लोगों गाड़ी को सुरक्षित रखना थोड़ा मुश्किल हो गया है. अगर आपको को बारिश की वजह से बाइक खराब होने का डर सता रहा है तो आज हम आपको गाड़ी को सुरक्षित रखने के उपाय बताने जा रहे हैं.

How To Maintain motorcycle
बारिश में बाइक खराब होने से बचाएं (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 7:29 PM IST

नई दिल्ली: देशभर में बारिश का मौसम शुरू हो गया है. देश के कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दे दी है. देश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. इसके चलते लोगों गाड़ी को सुरक्षित और सही रखना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. बारिश के मौसम में गाड़ी का ख्याल ठीक से न रखा जाए तो उसमें कई समसयाएं आने लगती हैं.

अगर आपके पास भी बाइक है और आप भी बारिश की वजह से उसमें आने खराबी को ठीक करवाते-करवाते परेशान हो गए हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बारिश में अपनी गाड़ी को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं.

पार्क में खड़ी न करें बाइक
बारसात के मौसम में गाड़ी को पार्क में खड़ा करने से बचना चाहिए क्योंकि कई बार बारिश के साथ तेज हवाएं चलती हैं. इसके कारण पेड़ टूट जातें हैं और इससे गाड़ियों को नुकसान हो जाता है. इसीलिए पार्क या पेड़ के नीचे बाइक खड़ी न करें।

गाड़ी को करें कवर
अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी खराब न हो तो उसे कवर करके रखें. अगर आपकी गाड़ी कहीं ऐसी जगह खड़ी है, जहां उस पर ऊपर से शेड नहीं हैं तो उसे कवर करके रखें.

गाड़ी के टायरों का रखें ख्याल
अगर गाड़ी लंबे समय तक पानी में खड़ी रहे तो उससे उसके टायर्स को नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं अगर आपकी गाड़ी का टायर पुराना है तो कई बार उसमें पानी भी चला जाता है, इससे टायर को नुकसान हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी ऐसी जगह न रखें जहां पानी रहता है.

पानी को पेट्रोल टैंक में न जाने दें
अक्सर बाइक के पेट्रोल टैंक का ढक्कन ढीला हो जाता है. इसकी वजह से गाड़ी के टैंक में पानी चले जाने की संभावना रहती है. अगर आपकी बाइक के पेट्रोल टैंक का ढक्कन भी ढीला हो गया है तो उसे तुंरत ठीक करवा लें, क्योंकि पेट्रोल टैंक में पानी जाने के बाद बाइक स्टार्ट होने में प्रॉब्लम करती है और बार- बार बंद होने लगती है.

स्पार्क प्लग को सुरक्षित रखें
कई बार गाड़ी के स्पार्क प्लग में पानी भर जाता है. इस कारण गाड़ी स्टार्ट होने में प्रॉब्लम करती है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि गाड़ी का स्पार्क प्लग ठीक तरह से कवर हो.

गाड़ी की साफ-सफाई का रखें ख्याल
कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम जब गाड़ी चलाकर आते हैं तो उसमें कीचड़ या गंदगी लग जाती है. अगर यह कीचड़ ज्यादा समय तक गाड़ी में लगी रहे तो इससे गाड़ी में जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए जरूरी है कि गाड़ी पर ज्यादा समय तक गंदगी जमा न होने दें और उसकी साफ-सफाई करते रहें. इतना ही नहीं अगर गाड़ी में पहले से जंग लगी हैं तो जंग वाली जगह पर आयल पेंट करें.

बाइक की सर्विस करवाएं
बारिश को फिट रखने के लिए जरूरी है कि गाड़ी का सर्विसिंग करवाएं. बारिश के मौसम में यह और भी जरूरी हो जाता है. इसीलिए गाड़ी में कोई भी परेशानी होने पर ऐसे तुरंत मैकेनिक को दिखाएं ताकि बड़ी परेशानी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125, जानें क्या है माइलेज व कीमत

नई दिल्ली: देशभर में बारिश का मौसम शुरू हो गया है. देश के कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दे दी है. देश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. इसके चलते लोगों गाड़ी को सुरक्षित और सही रखना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. बारिश के मौसम में गाड़ी का ख्याल ठीक से न रखा जाए तो उसमें कई समसयाएं आने लगती हैं.

अगर आपके पास भी बाइक है और आप भी बारिश की वजह से उसमें आने खराबी को ठीक करवाते-करवाते परेशान हो गए हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बारिश में अपनी गाड़ी को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं.

पार्क में खड़ी न करें बाइक
बारसात के मौसम में गाड़ी को पार्क में खड़ा करने से बचना चाहिए क्योंकि कई बार बारिश के साथ तेज हवाएं चलती हैं. इसके कारण पेड़ टूट जातें हैं और इससे गाड़ियों को नुकसान हो जाता है. इसीलिए पार्क या पेड़ के नीचे बाइक खड़ी न करें।

गाड़ी को करें कवर
अगर आप चाहते हैं कि आपकी गाड़ी खराब न हो तो उसे कवर करके रखें. अगर आपकी गाड़ी कहीं ऐसी जगह खड़ी है, जहां उस पर ऊपर से शेड नहीं हैं तो उसे कवर करके रखें.

गाड़ी के टायरों का रखें ख्याल
अगर गाड़ी लंबे समय तक पानी में खड़ी रहे तो उससे उसके टायर्स को नुकसान हो सकता है. इतना ही नहीं अगर आपकी गाड़ी का टायर पुराना है तो कई बार उसमें पानी भी चला जाता है, इससे टायर को नुकसान हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी गाड़ी ऐसी जगह न रखें जहां पानी रहता है.

पानी को पेट्रोल टैंक में न जाने दें
अक्सर बाइक के पेट्रोल टैंक का ढक्कन ढीला हो जाता है. इसकी वजह से गाड़ी के टैंक में पानी चले जाने की संभावना रहती है. अगर आपकी बाइक के पेट्रोल टैंक का ढक्कन भी ढीला हो गया है तो उसे तुंरत ठीक करवा लें, क्योंकि पेट्रोल टैंक में पानी जाने के बाद बाइक स्टार्ट होने में प्रॉब्लम करती है और बार- बार बंद होने लगती है.

स्पार्क प्लग को सुरक्षित रखें
कई बार गाड़ी के स्पार्क प्लग में पानी भर जाता है. इस कारण गाड़ी स्टार्ट होने में प्रॉब्लम करती है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि गाड़ी का स्पार्क प्लग ठीक तरह से कवर हो.

गाड़ी की साफ-सफाई का रखें ख्याल
कई बार ऐसा देखा जाता है कि हम जब गाड़ी चलाकर आते हैं तो उसमें कीचड़ या गंदगी लग जाती है. अगर यह कीचड़ ज्यादा समय तक गाड़ी में लगी रहे तो इससे गाड़ी में जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए जरूरी है कि गाड़ी पर ज्यादा समय तक गंदगी जमा न होने दें और उसकी साफ-सफाई करते रहें. इतना ही नहीं अगर गाड़ी में पहले से जंग लगी हैं तो जंग वाली जगह पर आयल पेंट करें.

बाइक की सर्विस करवाएं
बारिश को फिट रखने के लिए जरूरी है कि गाड़ी का सर्विसिंग करवाएं. बारिश के मौसम में यह और भी जरूरी हो जाता है. इसीलिए गाड़ी में कोई भी परेशानी होने पर ऐसे तुरंत मैकेनिक को दिखाएं ताकि बड़ी परेशानी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG बाइक Freedom 125, जानें क्या है माइलेज व कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.