नई दिल्ली: मानसून ने लगभग पूरे देश में दस्तक दे दी है और कई जगहों पर बारिश भी होने लगी है. बारिश के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. बरसात की मार सबसे ज्यादा घर में यूज होने वाले इलेक्ट्रिक डिवाइस पर पड़ती है. खासकर फ्रिज, पंखा और कूलर वगैरा.
आपने अक्सर देखा होगा बारिश के मौसम में कूलर की मोटर जाम हो जाती है. ऐसे में जब आप कूलर का स्विच ऑन करते हैं तो उसका पंखा नहीं चलता, लेकिन जैसे ही उसे किसी चीज से थोड़ा सा पुश करते हैं तो वह फिर चलने लगता है. जब कूलर के पंखा में बार-बार यह समस्या होने लगे तो आप उसकी रिपेयरिंग के लिए इलेक्ट्रिशियन को बुला लेता हैं, जो आपको बताता है कूलर की मोटर जाम हो गई है.
अब सवाल यह है कि आखिर कूलर की मोटर जाम क्यों होती है और इससे जाम होने से कैसे बचाया जा सकता है. तो चलिए पहले आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है.
कंडेनसर कमजोर पड़ने पर जाम होती है कूलर की मोटर
ज्यादातर कूलर की मोटर उसके कंडेनसर के कमजोर पड़ने के कारण जाम होती है. कंडेनसर कूलर की मोटर के पास चिपका हुआ प्लास्टिक का छोटा सा उपकरण होता है. यह उपकरण बहुत काम का होता है. यही तय करता है कि कूलर की मोटर में इलेक्ट्रिक वेव किस तरह से फ्लो करेगी. अगर आपका कूलर को जाम होने से बचाना चाहते हैं, तो इसका कंडेनसर चेंज कर दें.
ग्रीस बदलें
मोटर के अंदर मौजूद पंखे की रॉड स्मूदली घुमती रहे, इसके के लिए पंखे पर खास तरह का ग्रीस लगाया जाता है. चूंकि कूलर की मोटर नमी के बीच में रहती है, इसलिए समय-समय पर पंखे पर ग्रीस लगाते रहें. ऐसा करने से मोटर जाम नहीं होगी.
मोटर का बुश बदलें
नमी के कारण कई बार कूलर की मोटर का बुश भी खराब हो जाता है. अगर आप इसे बदल देंगे तो मोटर जाम नहीं होगी. बड़ी समस्या पैदा करने वाला यह छोटा सा उपकरण बाजार में अधिकतम 20 से 50 रुपये में आसानी से मिल जाता है. इतना ही नहीं कभी कभी 2 रुपये वाला वॉशर भी मोटर के जाम होने का कारण बन सकता है. इसलिए आप बरसात के सीजन में इसे भी बदल सकते हैं.
गौरतलब है कि कूलर की मोटर में आमतौर पर पानी का सीधा प्रवेश नहीं करता है, लेकिन पानी के छोटे-छोटे कण या बूंदे मोटर के अंदर चली जाती हैं और फिर इन्ही की वजह से मोटर जाम हो जाती है. बारिश को मौसम में इन उपकरणों को बदल कर आप कूलर को जाम होने से बचा सकते हैं और इलेक्ट्रिशियन को देने वाली फीस और रिपेयरिंग के खर्चे को बचा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कूलर में भूलकर भी न डालें पानी, उल्टा पड़ जाएगा खेल, छूट जाएंगे पसीने