हैदराबाद: यार मोबाइल पुराना हो गया, बहुत स्लो चलता है... अब नया लेना है. यही सोच रहे हैं आप? तो सबसे पहले कान खोलकर सुन लीजिए कि आपका फोन डेड नहीं हुआ है और आप उसे फिर से एकदम नया और फास्ट कर सकते हैं. जी हां! खिल गए ना चेहरे...कुछ नए सेटिंग्स और ट्रिक्स के साथ आपके पुराने Android फोन को बस कुछ मदद की जरूरत है. Reboot, OS अपडेट, बैटरी-बूस्टिंग संग यहां देखिए ट्रिक्स.
एंड्रॉइड फोन को ऐसे करें फास्ट-
- फैक्टरी रीसेट करें
- एंड्रॉइड अपडेट की करें जांच
- एंड्रॉइड फोन को रोज करें रीस्टार्ट
- Chrome का लाइट मोड करें ऑन
- यूज ना होने वाले एप्स को कहें बाय-बाय
- ऑन करें डार्क मोड
- लार्ज साइज फाइल्स को SD कार्ड या Google Drive में करें सेव
फैक्टरी रीसेट करें
अपने स्लो रन स्मार्टफोन के फैक्टरी रीसेट को करना फोन के लिए फायदेमंद है. एंड्रॉयड को क्लियर या अनयूजफुल, जंक एप्स को हटाना उसे फास्ट करने की पहली सीढ़ी माना जा सकता है. ऐसे एप्स आपके फोन की एज को कम कर रहे हैं तो ऐसे में सभी डेटा को इरेज कर देना फायदेमंद हो सकता है. फोन के बैकअप को लेने के बाद ऑप्शन पर जाएं और टैप कर फैक्टरी रीसेट करें.
एंड्रॉइड अपडेट की करें जांच
फोन की हेल्थ के लिए एंड्रॉयड अपडेट भी बेहद आवश्यक है. Google पिक्सेल और नेक्सस फोन एंड्रॉइड ऑटोमेटिक अपडेट होते रहते हैं. हालांकि, अन्य फोन ऐसे नहीं हैं तो उसके लिए हाथ आपको ही आगे बढ़ाना होगा. एंड्रॉयड अपडेट के लिए आमतौर पर कोई नोटिफिकेशन नहीं आता है तो ऐसे में मोबाइल के एंड्रॉइड अपडेट की जांच हमेशा करते रहें.
एंड्रॉइड फोन को रोज करें रीस्टार्ट
रीस्टार्ट फोन के लिए रामबाण की तरह होता है. 30 सेकंड का एक साधारण सा रीस्टार्ट आपकी मेमोरी को खाली करके, बैकग्राउंड एप्स और बैकग्राउंड में चल रही समस्याओं को खत्म कर देता है और फोन की स्पीड बढ़ जाती है.
यूज ना होने वाले एप्स को कहें बाय-बाय
स्मार्टफोन में हम कई एप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं. हालांकि, इनमें से कई एप्स हमारे किसी काम के नहीं होते हैं तो ऐसे में इन एप्स को बेवजह अपने फोन में जगह घेरने ना दें और उन्हें अनइंस्टॉल कर दें.
ऑन करें डार्क मोड
कुछ सिंपल ट्रिक्स के साथ आपका मोबाइल फोन जी भर के सांस ले सकता है. इन कमाल के ट्रिक्स में से एक के अनुसार यदि आपके एंड्रॉइड फोन में OLED स्क्रीन है तो उसके डार्क मोड को ऑन कर दें, जिससे उसकी बैटरी लाइफ बढ़ सके. इसके साथ ही स्क्रीन रिजॉल्यूशन को भी कम करें, जो कि बैटरी को सेव कर सके. ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को भी ऑफ रखें. क्योंकी यह मोड बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है तो ऐसे में इस मोड को ऑफ ही रखें और जब नोटिफिकेशन देखना हो तो ऑन कर लें.
लार्ज साइज फाइल्स को SD कार्ड या Google Drive में करें सेव
फोन में लार्ज साइज की फाइल्स को सेव करना फोन की हेल्थ के लिए सही नहीं है. इन फाइल्स की बोझ से फोन स्लो हो जाते हैं. ऐसे में लार्ज साइज फाइल्स को SD कार्ड या Google Drive में करें सेव करना सही रहता है.