नई दिल्ली: रेफ्रिजरेटर या फ्रिज किचन में इस्तेमाल होने वाला एक ऐसा अप्लांयस है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर मौसम में किया जाता है. सर्दी हो, गर्मी हो या फिर बारिश का मौसम लोग फल-सब्जियां और खाने को फ्रेश रखने के फ्रिज का ही उपयोग करते हैं. ऐसे में कई बार फ्रिज खराब हो जाती है और वह टेंपरेचर को बनाए रखने या कूलिंग करने में संघर्ष करने लगती है. ऐसे में कुछ लोग उसे रिपेयर करवा लेते हैं और कुछ उसे रिप्लेस करते हैं.
ऐसे में अगर आपके रेफ्रिजरेटर में कूलिंग की समस्या हो गई है और आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आपको उसको रिपेयर करवाना है या रिप्लेस करना है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह यह पता लगा सकते हैं कि आपके उसे रिपेयर करवाना है या नया फ्रिज खरीदना है.
चेक करें क्यों कूलिंग नहीं कर रही फ्रिज
बता दें कि रिफ्रिजरेटर खराब होने पर आपको नया फ्रिज लेना है या उसे ठीक रिपेयर करवाना है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका रेफ्रिजरेटर आखिर कूलिंग क्यों नहीं कर रहा है. कई बार फ्रिज के गैस्केट के कारण उसका दरवाजा ढीला हो जाता है और वह दरवाजे को ठीक से बंद नहीं होने देता. इसके चलते फ्रिज में कूलिंग नहीं बन पाती.
इसे चेक करने के लिए आप रेफ्रिजरेटर के दरवाजे के किनारे पर अपना हाथ चलाएं. अगर गैस्केट खराब होंगे तो आपको ठंडी हवा महसूस होगी और अगर ऐसा होता है तो आपके लिए फ्रिज को रिपेयर कराना बेहतर विकल्प है. इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा.
कंडेनसर कॉइल करें चेक
इसके अलावा एयर वेंट ब्लॉक होने और गंदे कंडेनसर कॉइल की वजह से भी कई बार फ्रिज की कूलिंग खत्म हो जाती हैं. इसलिए आप कूलिंग की समस्या होने पर फ्रिज का कंडेनसर फैन मोटर, कंप्रेसर और एयर वेंट ब्लॉक को भी चेक करें. अगर उनमें कोई दिक्कत है तो आप उन्हें ठीक करवा सकते हैं या इन पार्ट्स को रिप्लेस कर सकते हैं.
बता दें कि कंडेनसर कॉइल पर अक्सर धूल और गंदगी से भर जाती है, जिससे फ्रिज कूलिंग करना बंद कर देती है, इसलिए साल में कम से कम एक बार इस कॉइल को साफ करें. इसके अलावा फ्रिजरेटर के पिछले हिस्से पर मौजूद पंखे को भी चेक करें वह काम कर रहा है या नहीं.
फ्रिज की रिपेयरिंग के लिए किसी इलेक्ट्रिशियन को बुलाने से पहले यह देख लें कि क्या फ्रिज का खराब होने वाला पार्ट वारंटी में तो नहीं है. अगर पार्ट वारंटी में है तो उसे चेंज करवा लें. इससे आपका पैसा खर्च होने से बच जाएगा.