ETV Bharat / technology

धमाल मचाने को तैयार Google Pixel 8a, लीक वीडियो से सामने आई AI फीचर्स समेत ये खासियत - Google Pixel 8a features - GOOGLE PIXEL 8A FEATURES

Google Pixel 8a Features Leaks : गूगल का स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचाने को तैयार है. लॉन्च से पहले Google Pixel 8a का वीडियो लीक हो चुका है. वीडियो में Google I/O, AI फीचर्स सॉफ्टवेयर सपोर्ट का खुलासा हुआ है. यहां जानिए वीडियो से सामने आए हर एक डिटेल्स को यहां-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 7:20 PM IST

हैदराबाद: तगड़े फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ गूगल का स्मार्टफोन Google Pixel 8a मार्केट में धमाल मचाने को तैयार हैं. ऐसे में उम्मीद है कि Google Pixel 8a 14 मई से शुरू हो रहे Google I/O सम्मेलन में लॉन्च हो. हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. वहीं, लॉन्च से पहले Google Pixel 8a का वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें Google Pixel 8a के फीचर्स के साथ डिजाइन भी लीक हो चुके हैं. यहां देखिए-

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a
बता दें कि लीक हुए प्रोमो वीडियो से Google Pixel 8a के फीचर्स का खुलासा हो चुका है, जिससे पता चलता है कि Google Pixel 8a AI से लैस फीचर्स के साथ यूजर्स के लिए लॉन्च होगा. इसके साथ ही Google Pixel 8a में Circle to Search सुविधा भी होगा. इसके साथ ही Google की Audio Magic Eraser सुविधा भी Google Pixel 8a में साथ आने वाली है. Google Pixel 8a डिवाइस Voice Call के लिए Live Translation को भी सपोर्ट करेगा.
Google Pixel 8a
Google Pixel 8a
लीक वीडियो के अनुसार Google Pixel 8aTensor G3 चिप से चलेगा और इसमें Pixel 8 सीरीज प्रीमियम के समान ही Android OS अपग्रेड भी मिलेगा. Google Pixel 8a के दो कलर ब्लू और ग्रीन सामने आए हैं. Google Pixel 8a में Circle to Search, Call Assist और Google VPN सपोर्ट भी हैं, जो स्मार्टफोन को और भी शानदार बनाने के लिए तैयार हैं और निश्चित तौर पर यूजर्स इन फीचर्स को देख एक्साइटेड हैं.
Google Pixel 8a
Google Pixel 8a
यह भी पढ़ें: कमजोर है इंग्लिश तो इस Google AI फीचर से करें दोस्ती, फटफट बोलेंगे अंग्रेजी

हैदराबाद: तगड़े फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ गूगल का स्मार्टफोन Google Pixel 8a मार्केट में धमाल मचाने को तैयार हैं. ऐसे में उम्मीद है कि Google Pixel 8a 14 मई से शुरू हो रहे Google I/O सम्मेलन में लॉन्च हो. हालांकि, कंपनी ने लॉन्चिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. वहीं, लॉन्च से पहले Google Pixel 8a का वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें Google Pixel 8a के फीचर्स के साथ डिजाइन भी लीक हो चुके हैं. यहां देखिए-

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a
बता दें कि लीक हुए प्रोमो वीडियो से Google Pixel 8a के फीचर्स का खुलासा हो चुका है, जिससे पता चलता है कि Google Pixel 8a AI से लैस फीचर्स के साथ यूजर्स के लिए लॉन्च होगा. इसके साथ ही Google Pixel 8a में Circle to Search सुविधा भी होगा. इसके साथ ही Google की Audio Magic Eraser सुविधा भी Google Pixel 8a में साथ आने वाली है. Google Pixel 8a डिवाइस Voice Call के लिए Live Translation को भी सपोर्ट करेगा.
Google Pixel 8a
Google Pixel 8a
लीक वीडियो के अनुसार Google Pixel 8aTensor G3 चिप से चलेगा और इसमें Pixel 8 सीरीज प्रीमियम के समान ही Android OS अपग्रेड भी मिलेगा. Google Pixel 8a के दो कलर ब्लू और ग्रीन सामने आए हैं. Google Pixel 8a में Circle to Search, Call Assist और Google VPN सपोर्ट भी हैं, जो स्मार्टफोन को और भी शानदार बनाने के लिए तैयार हैं और निश्चित तौर पर यूजर्स इन फीचर्स को देख एक्साइटेड हैं.
Google Pixel 8a
Google Pixel 8a
यह भी पढ़ें: कमजोर है इंग्लिश तो इस Google AI फीचर से करें दोस्ती, फटफट बोलेंगे अंग्रेजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.