ETV Bharat / technology

धांसू फीचर्स-अट्रैक्टिव डिजाइन और 64 MP कैमरा संग लॉन्च को तैयार Google Pixel 8a, एक क्लिक में जानें सबकुछ - Google Pixel 8a launch date

Google Pixel 8a Launch Date : गूगल का Google Pixel 8a मार्केट में अपने शानदार अंदाज में धमाल मचाने को तैयार है. Google के अगले A-सीरीज फोन के स्पेसिफिकेशन, कीमत समेत हर जानकारी लेकर आए हैं हम. फटाफट पढ़ डालिए यहां.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 5, 2024, 7:13 PM IST

हैदराबाद: गूगल स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है, अपने शानदार फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ Google Pixel 8a मार्केट में जलवा दिखाने को तैयार है. ऐसे में उम्मीद है कि Google के अगले A-सीरीज फोन Pixel 8A किफायती कीमत के साथ I/O 2024 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस से पहले लॉन्च हो सकता है. Google के अपकमिंग सीरीज में फ्लैगशिप टेंसर G3 चिप, AI फीचर्स समेत शानदार खूबियां हैं. यहां जानिए Google सीरीज के बारे में सबकुछ.

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a (Google store)

Google Pixel 8A के फीचर्स-

1. Google Pixel 8A में फ्लैगशिप AI फीचर्स है. यह मैजिक एडिटर, सर्कल टू सर्च, मैजिक वॉयस इरेजर, रियल टोन, मैजिक इरेजर से लैस होगा.
2. Google Pixel 8A फ्लैगशिप Tensor G3 चिप के साथ है.
3. Google Pixel 8A में डस्ट और वाटरप्रूफ के लिए रेटिंग IP67 है.
4. Google Pixel 8A में वायरलेस चार्जिंग है.
5. Google Pixel 8A के स्टोरेज ऑप्शन.
6. Google Pixel 8A में डुअल-कैमरा सेटअप है.

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a (Google)
7. Google Pixel 8A 4500 mAh की बैटरी से लैस Google सीरीज सामान्य मोड में 24 घंटे और सुपर बैटरी-सेवर मोड में 72 घंटे तक चल सकती है.8. Google Pixel 8A में 6.1-इंच स्क्रीन है.9. एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड से Google Pixel 8A एंड्रॉयड 15 अपडेट कर सकेगा. 10. Google Pixel 8A पोर्सिलेन, बे, मिंट और ओब्सीडियन कलर में लॉन्च हो सकता है. इसके साथ ही गूगल सीरीज में पॉलीकार्बोनेट बैक या प्लास्टिक के साथ मेटल फ्रेम के होने की भी संभावना है.
Google Pixel 8a
Google Pixel 8a (Google)
11. Google Pixel 8A में ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.12. Google Pixel 8A में वाई-फाई 6ई, NFC, ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट की संभावना है. 13. Google Pixel 8A डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट - 128GB और 256GB में उपलब्ध होगा.14. ट्रिपल-कैमरा सेटअप से लैस Google Pixel 8A स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी सेंसर और 13 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे के साथ सेल्फी कैमरा 13MP सेंसर में होगा.15. Google Pixel 8A डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी होगा.
Google Pixel 8a
Google Pixel 8a (Google)

Google Pixel 8a की कीमत-
इसके साथ ही भारत में Google Pixel 8a की कीमत पर नजर डालें तो गूगल सीरीज 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में संभावना है कि भारत में Google Pixel 8a लगभग 45,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार Google Pixel 8a के 128GB वेरिएंट $499 यानी लगभग 41,600 रुपये और 256GB की कीमत $559, लगभग 46,600 रुपये हो सकती है.

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a (Google)
यह भी पढ़ें: जानें क्या है Ola Krutrim, AI Assistant App के बारे में जानें यहां

हैदराबाद: गूगल स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है, अपने शानदार फीचर्स और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ Google Pixel 8a मार्केट में जलवा दिखाने को तैयार है. ऐसे में उम्मीद है कि Google के अगले A-सीरीज फोन Pixel 8A किफायती कीमत के साथ I/O 2024 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस से पहले लॉन्च हो सकता है. Google के अपकमिंग सीरीज में फ्लैगशिप टेंसर G3 चिप, AI फीचर्स समेत शानदार खूबियां हैं. यहां जानिए Google सीरीज के बारे में सबकुछ.

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a (Google store)

Google Pixel 8A के फीचर्स-

1. Google Pixel 8A में फ्लैगशिप AI फीचर्स है. यह मैजिक एडिटर, सर्कल टू सर्च, मैजिक वॉयस इरेजर, रियल टोन, मैजिक इरेजर से लैस होगा.
2. Google Pixel 8A फ्लैगशिप Tensor G3 चिप के साथ है.
3. Google Pixel 8A में डस्ट और वाटरप्रूफ के लिए रेटिंग IP67 है.
4. Google Pixel 8A में वायरलेस चार्जिंग है.
5. Google Pixel 8A के स्टोरेज ऑप्शन.
6. Google Pixel 8A में डुअल-कैमरा सेटअप है.

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a (Google)
7. Google Pixel 8A 4500 mAh की बैटरी से लैस Google सीरीज सामान्य मोड में 24 घंटे और सुपर बैटरी-सेवर मोड में 72 घंटे तक चल सकती है.8. Google Pixel 8A में 6.1-इंच स्क्रीन है.9. एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड से Google Pixel 8A एंड्रॉयड 15 अपडेट कर सकेगा. 10. Google Pixel 8A पोर्सिलेन, बे, मिंट और ओब्सीडियन कलर में लॉन्च हो सकता है. इसके साथ ही गूगल सीरीज में पॉलीकार्बोनेट बैक या प्लास्टिक के साथ मेटल फ्रेम के होने की भी संभावना है.
Google Pixel 8a
Google Pixel 8a (Google)
11. Google Pixel 8A में ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा.12. Google Pixel 8A में वाई-फाई 6ई, NFC, ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट की संभावना है. 13. Google Pixel 8A डिवाइस दो स्टोरेज वेरिएंट - 128GB और 256GB में उपलब्ध होगा.14. ट्रिपल-कैमरा सेटअप से लैस Google Pixel 8A स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी सेंसर और 13 MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे के साथ सेल्फी कैमरा 13MP सेंसर में होगा.15. Google Pixel 8A डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी होगा.
Google Pixel 8a
Google Pixel 8a (Google)

Google Pixel 8a की कीमत-
इसके साथ ही भारत में Google Pixel 8a की कीमत पर नजर डालें तो गूगल सीरीज 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में संभावना है कि भारत में Google Pixel 8a लगभग 45,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार Google Pixel 8a के 128GB वेरिएंट $499 यानी लगभग 41,600 रुपये और 256GB की कीमत $559, लगभग 46,600 रुपये हो सकती है.

Google Pixel 8a
Google Pixel 8a (Google)
यह भी पढ़ें: जानें क्या है Ola Krutrim, AI Assistant App के बारे में जानें यहां
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.