ETV Bharat / technology

Google AI First Startups प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई - Google Startups programme - GOOGLE STARTUPS PROGRAMME

Google Startups Accelerator programme in India : Google ने भारत में इस साल के स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के लिए एप्लिकेशन ओपन कर दिया है. 'स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: एआई फर्स्ट' प्रोग्राम के लिए आप ऐसे कर सकते हैं आवेदन.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By IANS

Published : Apr 25, 2024, 7:58 PM IST

हैदराबाद: गूगल ने भारत में इस साल के 'स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: एआई फर्स्ट' प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. गूगल ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत में इस साल के 'स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: एआई फर्स्ट' कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. यह प्रोग्राम इंडस्ट्री में चल रहे कई समस्याओं को सुलझाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को यूज कर स्टार्टअप्स को तीन महीने की इक्विटी-फ्री हेल्प की सहायता प्रदान करेगा. यहां जानिए डिटेल्स-

टेक्निक दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि Google फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: एआई फर्स्ट उन कई एक्सेलेरेटर कार्यक्रमों में से एक है जो हम दुनिया भर में साल भर पेश करते हैं, कुछ समस्याओं से निपटने के लिए एआई, मशीन लर्निंग (एमएल) और क्लाउड तकनीक का उपयोग करके शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स के लिए Google के बेस्ट को सामने लाते हैं और इसमें सबसे जरूरी ग्लोबल चुनौतियां शामिल हैं.

इस प्रोग्राम में जिन भी लोगों का सिलेक्शन होता है उन्हें स्टार्टअप को मानव-सेंटर और एआई समाधान बनाने के साथ ही Google मेंटर नेटवर्क तक पहुंच पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा. इसके साथ ही उन्हें डिजाइन, मार्केटिंग और नेतृत्व पर ट्रेनिंग और टेक्निक स्टैक क्रेडिट और मॉडर्न एआई टूल तक पहुंच भी मिलेगी. कंपनी ने उल्लेख करते हुए बताया कि भारत में स्टार्टअप प्रोग्राम के लिए अपने मूल समाधान या प्रोडक्ट में AI का यूज करते हुए, जेनेरिक AI सहित और सीड से सीरीज A चरणों के बीच आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

Google ने कहा कि Google फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम ने स्टार्टअप्स को AI का यूज करके सिस्टम में चुनौतियों को हल करने में सक्षम बनाया है और इस फोकस को अब उन स्टार्टअप्स को शामिल करने के लिए और तेज कर दिया गया है, जो जेनरेटिव AI-बेस्ड समाधानों के लिए बड़े भाषा मॉडल का यूज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: YouTube से होगी एलन मस्क के X वीडियो TV App की कड़ी टक्कर, मिलेगी ये सुविधा - Elon Musk X TV App

हैदराबाद: गूगल ने भारत में इस साल के 'स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: एआई फर्स्ट' प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. गूगल ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत में इस साल के 'स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: एआई फर्स्ट' कार्यक्रम के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं. यह प्रोग्राम इंडस्ट्री में चल रहे कई समस्याओं को सुलझाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को यूज कर स्टार्टअप्स को तीन महीने की इक्विटी-फ्री हेल्प की सहायता प्रदान करेगा. यहां जानिए डिटेल्स-

टेक्निक दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि Google फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर: एआई फर्स्ट उन कई एक्सेलेरेटर कार्यक्रमों में से एक है जो हम दुनिया भर में साल भर पेश करते हैं, कुछ समस्याओं से निपटने के लिए एआई, मशीन लर्निंग (एमएल) और क्लाउड तकनीक का उपयोग करके शुरुआती चरण के स्टार्टअप्स के लिए Google के बेस्ट को सामने लाते हैं और इसमें सबसे जरूरी ग्लोबल चुनौतियां शामिल हैं.

इस प्रोग्राम में जिन भी लोगों का सिलेक्शन होता है उन्हें स्टार्टअप को मानव-सेंटर और एआई समाधान बनाने के साथ ही Google मेंटर नेटवर्क तक पहुंच पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा. इसके साथ ही उन्हें डिजाइन, मार्केटिंग और नेतृत्व पर ट्रेनिंग और टेक्निक स्टैक क्रेडिट और मॉडर्न एआई टूल तक पहुंच भी मिलेगी. कंपनी ने उल्लेख करते हुए बताया कि भारत में स्टार्टअप प्रोग्राम के लिए अपने मूल समाधान या प्रोडक्ट में AI का यूज करते हुए, जेनेरिक AI सहित और सीड से सीरीज A चरणों के बीच आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

Google ने कहा कि Google फॉर स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम ने स्टार्टअप्स को AI का यूज करके सिस्टम में चुनौतियों को हल करने में सक्षम बनाया है और इस फोकस को अब उन स्टार्टअप्स को शामिल करने के लिए और तेज कर दिया गया है, जो जेनरेटिव AI-बेस्ड समाधानों के लिए बड़े भाषा मॉडल का यूज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: YouTube से होगी एलन मस्क के X वीडियो TV App की कड़ी टक्कर, मिलेगी ये सुविधा - Elon Musk X TV App
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.